• April 26, 2024 8:53 pm

Maharashtra में Corona ने बढ़ाई चिंता-अब लातूर जिले में भी लगाया गया Night Curfew

By

Mar 15, 2021
Maharashtra में Corona ने बढ़ाई चिंता-अब लातूर जिले में भी लगाया गया Night Curfew

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस (Coronavirus) की रफ्तार बेकाबू होती नजर आ रही है. तमाम बंदिशों के बावजूद राज्य में रोजाना मिलने वाले संक्रमितों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. पिछले 24 घंटे के आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो राज्य में रिकॉर्ड 16,620 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है, जबकि 50 लोगों की मौत हो गई है.

रविवार को 8,861 लोगों हुए ठीक
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, सामने आए नए मामलों में मुंबई के 1963 मामले, पुणे के 1780, औरंगाबाद के 752, नांदेड़ के 351, पिंपरी-चिंचवाड के 806, अमरावती के 209 और नागपुर के 1,979 मामले शामिल हैं. अब तक राज्य में कुल 23,14,413 कोरोना संक्रमितों की पहचान की जा चुकी है, जिसमें से 21,34,072 मरीज इलाज के बाद कोरोना से जंग जीत गए हैं. जबकि 52,861 लोगों की मौत हो चुकी है और 1,26,231 मरीजों का अभी भी इलाज चल रहा है. हालांकि अच्छी खबर रिकवर रेट में भी सुधार हो रहा है. रविवार को भी 8,861 ठीक हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया है.

लातुर में नाइट कर्फ्यू का ऐलान
संक्रमण की तेजी से बढ़ती दर को कंट्रोल करने के लिए राज्य सरकार ने भी कमर कस ली है, जिसके चलते अब तालुर (Latur) में भी नाइट कर्फ्यू (Nigh Curfew) का ऐलान कर दिया गया है. अधिकारियों ने अनुसार, ये कर्फ्यू रात 8 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा प्रभावी रहेगा. इस दौरान सिर्फ जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों या कोई इमरजेंसी होने पर ही घर से बाहर निकलने की अनुमति होगी. वहीं जिला प्रशासन ने 31 मार्च तक साप्ताहिक बाजार पर भी पाबंदी लगा दी है.

28 लाख से अधिक लोगों को लगी वैक्सीन
महाराष्ट्र में शनिवार को 1156 केंद्रों पर 1.29 लाख से अधिक लोगों को कोविड-19 टीके की खुराक दी गई. अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि 16 जनवरी से शुरू हुए वैक्सीनेशन अभियान के बाद 13 मार्च तक राज्य के कुल 28,19,888 लोगों को टीका लगाया जा चुका है.

ZEE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *