• April 28, 2024 6:24 am

पर्सनल चार्टर प्लेन से पहुंचेंगे डबोक, परिवार भी आ सकता है साथ

12  सितम्बर 2022  रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी सोमवार को राजसमंद आ सकते हैं। वे नाथद्वारा में भगवान श्रीनाथजी के दर्शन करने पहुंचेंगे। जानकारी के मुताबिक सोमवार दोपहर वे पर्सनल चार्टर प्लेन से डबोक एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से नाथद्वारा आएंगे और सपरिवार भगवान श्रीनाथ के दर्शन करेंगे।

पुलिस उपाधीक्षक छगन राजपुरोहित ने बताया कि मुकेश अंबानी का पहले शनिवार को श्रीनाथजी के दर्शन करने का कार्यक्रम था, लेकिन उनका दौरा टल गया। उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट से वे दोपहर 3 बजे के करीब सड़क या हेलिकॉप्टर से शाम 4 बजे के करीब नाथद्वारा पहुंच। सकतें हैं। इस दौरान वे श्रीनाथजी मंदिर में दर्शन के बाद कुछ देर विश्राम करेंगे फिर उदयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

पुलिस उपाधीक्षक छगन राजपुरोहित के अनुसार मुकेश अंबानी को जेड श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है। इसे ध्यान में रखते हुए जिला पुलिस एस्कॉर्ट, हेलिपैड, मंदिर दर्शन के अलावा अलग-अलग पॉइंट पर सुरक्षा व्यवस्था कर रहे हैं। मुकेश अंबानी नाथद्वारा में कुछ देर धीरज धाम में विश्राम कर सकते हैं।

अगर मुकेश अंबानी तय वक्त से थोड़ा पहले आते हैं तो 3.15 बजे उत्थापन झांकी के दर्शन कर सकते हैं। अगर उन्हें आने में कुछ समय लगा तो शाम 5 बजे भोग आरती के दर्शन करने की संभावना है। मुकेश अंबानी के सपरिवार आने की संभावना है। हालांकि पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की गई है। अभी तक पुलिस के पास चार्टर आने की सूचना है। रविवार को मुकेश अंबानी का नाथद्वारा आने का कार्यक्रम था जो शनिवार को टल गया था।

मां कोकिलाबेन मंदिर ट्रस्ट की वाइस प्रेसिडेंट

उद्योगपति मुकेश अंबानी कोई भी बड़ा फैसला करने या शुभ कार्य से पहले राजस्थान के इस मंदिर में मत्था जरूर टेकते हैं। 5 साल पहले 14 मई को किसी को बताए बिना ही मुकेश अंबानी यहां दर्शन करने पहुंच गए थे। मुकेश अंबानी की मां कोकिलाबेन इस मंदिर की वाइस प्रेसिडेंट हैं। मुकेश अंबानी के पिता धीरूभाई अंबानी की भी श्रीनाथजी में गहरी आस्था थी। अंबानी परिवार यहां आता रहा है।

1672 में ब्रज से पधारे श्रीनाथजी

श्रीनाथजी का मंदिर उदयपुर से करीब 50 किलोमीटर दूर राजसमंद जिले में है। श्रीनाथजी वैष्णव संप्रदाय के इष्टदेव हैं। राजस्थान और गुजरात के लोगों की इनमें सबसे ज्यादा आस्था है। श्रीनाथजी मंदिर वल्लभ सम्प्रदाय की प्रधान पीठ है। देश की कई ख्यातनाम हस्तियां व उद्योगपति श्रीनाथजी के दर्शन करने आते रहे हैं। अंबानी परिवार कई मौकों पर नाथद्वारा आ चुका है।

सोर्स :- “दैनिक भास्कर”                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *