• April 30, 2024 2:11 am

बेटी मीसा ने शेयर की, चेयर पर बैठकर हंसते दिखे; CCU से वार्ड में शिफ्ट हो सकते हैं

8 जुलाई 2022 राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की सेहत सुधर रही है। दिल्ली एम्स में लालू का इलाज कर रहे डॉक्टर का दावा है कि उनकी सेहत में लगातार सुधार हो रहा है। सब ठीक रहा तो 2 दिन में उन्हें सीसीयू से निजी वार्ड में शिफ्ट किया जाएगा। लालू की बेटी मीसा भारती ने ट्विटर पर उनकी फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि आप सब की दुआओं और AIIMS दिल्ली की बेस्ट मेडिकल केयर से लालू जी की तबीयत में काफी सुधार है।

मुसीबत से बाहर आने की कला लालू जी जानते हैं- मीसा
मीसा ने लिखा- आपके लालू जी बिस्तर से उठकर बैठ पा रहे हैं। सहारा लेकर खड़े हो पा रहे हैं। हर मुसीबत से लड़कर बाहर आने की कला लालू जी से बेहतर कौन जानता है! अपने मनोबल और आप सब की दुआओं की बदौलत लालू जी की स्थिति अब काफी बेहतर है। कृपया अफवाहों पर ध्यान न दें। साथ बनाए रखें, दुआओं में लालू जी को याद रखें।

लालू प्रसाद के छोटे बेट तेजस्वी ने भी उनकी तबीयत में सुधार होने की बात कही है। इधर केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने तेजस्वी यादव से फोन पर लालू यादव के स्वास्थ्य की जानकारी ली। गुरुवार को केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस और नित्यानंद राय ने दिल्ली एम्स जाकर आरजेडी सुप्रीमो का हाल-चाल जाना।

दो दिन में प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट किए जाएंगे
लालू प्रसाद दिल्ली एम्स से सीसीयू कार्डियो में भर्ती हैं। डॉक्टरों का दावा है कि दो दिन में लालू प्रसाद को अस्पताल के प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट कर दिया जाएगा। उनकी कंधे और जांघ की हड्डी में हेयर लाइन यानी मामूली फ्रैक्चर है। इसलिए तीन से चार दिन में उन्हें पैरों पर चलाने की भी कोशिश की जाएगी।

अभी किसी तरह के ऑपरेशन की जरूरत नहीं
तमाम तरह के मेडिकल टेस्ट के बाद डॉक्टर इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि उन्हें किसी प्रकार की सर्जरी की जरूरत अभी नहीं है। बुधवार को पटना के पारस अस्पताल से लालू प्रसाद को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली एम्स ले जाया गया था। साढ़े 11 बजे रात में बुधवार को वे एम्स में भर्ती हुए थे और उनकी सभी प्रकार की जांच की गई।

पटना के पारस अस्पताल में वे तीन दिन तक भर्ती थे। बीते रविवार राबड़ी आवास में सीढ़ी चढ़ते हुए वे गिर पड़े थे और उन्हें तीन जगहों पर ​​​​​​​फ्रैक्चर हो गया था। चूंकि दिल्ली एम्स में लंबे समय तक उनका इलाज चला है इसलिए पटना से उन्हें बेहतर इलाज के लिए दिल्ली ले जाया गया था।

गिरने के बाद पेन किलर से शुरू हुई थी कठिनाई
लालू प्रसाद किडनी, हार्ट, ब्लड शुगर आदि कई बीमारियों से ग्रस्त हैं। गिरने के बाद दी गई पेन किलर से उन्हें कठिनाई शुरू हुई थी और फिर सोमवार की रात काफी बेचैनी की हालत में उन्हें सुबह साढ़े तीन बजे पारस में भर्ती कराया गया था। अभी दिल्ली एम्स में डॉक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है।

पापा की तबीयत में सुधार है- तेजस्वी
उनके बेटे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि ‘हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष और मेरे पिता लालू प्रसाद की तबीयत लगातार सुधर रही है। वे इंटेंसिव मेडिकल मॉनिटरिंग में हैं और उनकी हालत में काफी सुधार है। उन्होंने कहा कि सभी शुभचिंतकों, समर्थकों, कार्यकर्ताओं और देशवासियों से आग्रह है किसी भी भ्रामक खबर से चिंतित न हो। आपकी अरदास, प्रार्थना, दुआ, सहयोग और साथ के लिए कोटि-कोटि साधुवाद एवं धन्यवाद।’

राजनाथ सिंह ने जाना हाल-चाल
केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने तेजस्वी यादव से लालू प्रसाद की सेहत की जानकारी ली। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को फोन कर लालू प्रसाद की सेहत की जानकारी ली। फोन पर तेजप्रताप यादव बताते सुने जा रहे हैं कि पिता जी हल्का-हल्का रिकवर कर गए हैं। तेजप्रताप ने अखिलेश से कहा कि फोन पर लालू जी से बात कराऊंगा।

​​​​​​​लालू प्रसाद की सेहत जल्द ठीक हो इसके लिए मंदिर से मस्जिद तक में लोग प्रार्थना और दुआएं कर रहे हैं। पटना के शीतला मंदिर में उनके लिए हवन किया गया।

source “दैनिक भास्कर”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *