• April 20, 2024 6:15 pm

बेटियों ने जताया प्यार कहा-मां भी एक टीचर है

ByPrompt Times

Sep 5, 2020
बेटियों ने जताया प्यार कहा-मां भी एक टीचर है

जालंधर : माई मदर, माई टीचर ऑनलाइन कांटेस्ट में रीचा वर्मा ने सबका दिल जीत लिया। कांटेस्ट में लगभग 30 से भी अधिक महिलाओं ने भाग लिया। इनमें से रीचा वर्मा, शिवानी मगोन और चारु गोसेन बतरा विजेता रहीं। विजेताओं को पुरस्कार और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। मां भी एक टीचर है, इस बात को महिलाओं ने माई मदर माई टीचर कांटेस्ट में बहुत अच्छे तरीके से बताया। इस ऑनलाइन प्रतियोगिता में महिलाएं ने अपनी मां के साथ अपनी फोटो पोस्ट की, जो मां और बेटी के प्यार को दिखा रही थी। फोटो पोस्ट करने के साथ उन्होंने यह भी बताया कि अपनी मां से उन्होंने सीखा है, जो आज तक उनके काम आ रहा है। मां-बेटी का रिश्ता भी टीचर की तरह ही होता है। रीचा वर्मा की फोटो बहुत बार देखी जा रही थी। उन्होंने दुल्हन के लिबास में अपनी मां के साथ फोटो शेयर की थी, जो कि बहुत ही सुंदर थी। व‌र्ल्ड ऑफ वूमेन और रौनक इवेंट्स ने इसका आयोजन किया था।

विद्यार्थी को सकारात्मक सोच रखनी जरूरी : डॉ. सरीन

जागरण संवाददाता, जालंधर : एचएमवी कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षक दिवस ऑनलाइन मनाया गया। प्रिसिपल डॉ. अजय सरीन ने कहा कि एचएमवी सिर्फ शिक्षा प्रदान नहीं करता बल्कि नैतिकता, सेवा, समर्पण व संस्कार का पाठ पढ़ाता है। उन्होंने कहा कि हर विद्यार्थी को स्वयं में सकारात्मक सोच लानी होगी। स्कूल की को-ऑर्डिनेटर प्रो. मीनाक्षी स्याल ने बताया कि जीवन में हमेशा गुरु का सम्मान करें। गुरु ही आपका बेहतर ढंग से मार्गदर्शन कर सकता है। इस दौरान विद्यार्थियों ने गुरु के प्रति प्यार जाहिर करने के लिए कविताएं पेश की। इस अवसर पर ऋषभ धीर, विधु वोहरा व अरविद चांदी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *