• April 28, 2024 4:20 am

श्रद्धालुओं के ऊपर गिरी कार-जोगणिया माता के दर्शन करने पैदल जा रहे थे श्रद्धालु, कार ड्राइवर समेत 4 की मौत

ByPrompt Times

Oct 14, 2021

14 अक्टूबर 2021 | नेशनल हाईवे 27 पर गुरुवार को कार हादसे में 3 श्रद्धालुओं (जातरू) सहित 4 लोगों की मौत हो गई। एक महिला घायल हुई है। भीलवाड़ा के बिजौलिया थाना क्षेत्र की सीमा में आने वाले सलावटिया गांव के पास दुर्घटना गुरुवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे हुई।

यहां कुछ लोग जोगणिया माता के दर्शन करने जा रहे थे। पीछे से आ रही कार अनियंत्रित होकर उछली और साइड में चल रहे श्रद्धालुओं पर आ गिरी। मरने वालों में कार चालक भी शामिल है। मामले की जानकारी मिलने के बाद बिजौलिया थाना प्रभारी व तहसीलदार मौके पर पहुंचे।

बिजौलिया थाना प्रभारी सूर्यभान सिंह ने बताया कि गुरुवार दोपहर करीब 12:30 बजे बिजौलिया निवासी रुक्सार पुत्री फिरोज, सफी पुत्र देबी लाल, बिना पुत्री शफी व लाली पत्नी मदीन पैदल जोगणिया माता दर्शन करने जा रहे थे। इधर, माइनिंग व्यापारी मोहम्मद सलीम पुत्र अबीब खान निवासी झालावाड़ अपनी गाड़ी से बिजौलिया से जा रहा था। नेशनल हाईवे 27 पर सलावटिया गांव के पास मोहम्मद सलीम की कार अनियंत्रित हो गई।

अचानक हाईवे से उसकी कार उछलकर किनारे चल रहे इन 4 श्रद्धालुओं पर गिरी और पलटते हुए कार खाई में जा गिरी। इस हादसे में रुक्सार, सफी व बिना की मौके पर मौत हो गई। वहीं, लाली गम्भीर घायल हो गई। इधर, कार चालक मोहम्मद सलीम ने भी दम तोड़ दिया।

Source :- दैनिक भास्कर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *