• May 14, 2024 4:46 am

‘अडानी ग्रुप से वापस लिया जाए धारावी रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट,’ महाराष्ट्र कांग्रेस ने उठाई मांग

30  जनवरी 2023 | अमेरिका की रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में धोखाधड़ी के दावे के बाद बिजनेस टाइकून गौतम अडानी की कंपनियों की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं. इस पूरे मामले ने अब राजनीतिक रंग भी ले लिया है. कांग्रेस ने अडानी की कंपनियों को लेकर मोर्चा खोल दिया है और मुंबई में धारावी रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट को वापस लेने की मांग की है.

बिजनेस टाइकून गौतम अडानी की कंपनियों की मुसीबतें कम होने का नहीं ले रही हैं. अब इस पूरे मामले ने राजनीतिक रंग ले लिया है. महाराष्ट्र कांग्रेस खुलकर विरोध में उतर आई है और कथित धोखाधड़ी में कार्रवाई की मांग कर रही है. महाराष्ट्र के कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने इस मामले में ना सिर्फ एक स्वतंत्र एसआईटी की बनाने की मांग की है, बल्कि इस बात पर भी जोर दिया है कि धारावी पुनर्विकास परियोजना के काम से अडानी ग्रुप को दूर किया जाए. कांग्रेस ने चेतावनी भी दी है और कहा कि अडानी ग्रुप का भी वही हश्र हो सकता है, जो सहारा ग्रुप का हुआ.

नाना पटोले ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा है और आरोप लगाया कि बिजनेस टाइकून को दिए गए एहसानों ने अब यह डर पैदा कर दिया है कि आम लोगों द्वारा निवेश किए गए करोड़ों रुपये डूब सकते हैं. नाना पटोले ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उद्योगपति गौतम अडानी के बीच गहरे रिश्ते को पूरी दुनिया जानती है. मोदी ने बिना सोचे-समझे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एलआईसी समेत कई सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों का पैसा उद्योगपति मित्रों की कंपनियों में लगा दिया. इस तरह पीएम मोदी ने हजारों करोड़ रुपये संकट में डाल दिए हैं.

सोर्स:-“आज तक 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *