• May 17, 2024 5:43 am

महाराष्ट्र विधान परिषद की 5 सीटों के लिए मतदान जारी, BJP-शिंदे सेना और MVA के बीच मुकाबला

30  जनवरी 2023 | महाराष्ट्र विधान परिषद की पांच सीटों के लिए सोमवार को मतदान हो रहा है। इसमें मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी-शिवसेना (शिंदे गुट) और महा विकास आघाडी के बीच है। उच्च सदन के पांच सदस्यों का कार्यकाल सात फरवरी को समाप्त हो रहा है जिसमें दो स्नातक और तीन शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के प्रतिनिधि हैं। मतगणना दो फरवरी को होगी।

महा विकास आघाडी (एमवीए) ने नासिक स्नातक सीट पर शुभांगी पाटिल (निर्दलीय), कोंकण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में बलराम पाटिल (निर्दलीय), औरंगाबाद शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में विक्रम काले (राकांपा), नागपुर शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में सुधाकर अदबले (निर्दलीय) तथा अमरावती स्नातक क्षेत्र में धीरज लिंगाडे (कांग्रेस) को समर्थन देने की घोषणा की है। भाजपा ने अमरावती स्नातक सीट से रणजीत पाटिल और नागपुर, कोंकण तथा औरंगाबाद शिक्षक क्षेत्र से क्रमश: नागराव गनार, ज्ञानेश्वर म्हात्रे और किरण पाटिल को उम्मीदवार बनाया है।

नासिक स्नातक सीट से कांग्रेस के निलंबित नेता सत्यजीत तांबे निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन पत्र भरने के बाद तांबे को छह साल के लिए निलंबित कर दिया था। कांग्रेस ने उनके पिता तथा विधान परिषद सदस्य सुधीर तांबे को भी निलंबित कर दिया था जिन्होंने नासिक स्नातक सीट से पार्टी का उम्मीदवार होने के बावजूद नामांकन पत्र नहीं भरा था।

सोर्स :-” पंजाब केसरी”                  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *