• May 6, 2024 3:36 pm

Diwali 2021- दिवाली के दिन कर लें सिंदूर-सरसों के तेल का एक आसान उपाय, पूरे साल बरसेगी मां लक्ष्‍मी की कृपा

30  अक्टूबर 2021 | साल के महापर्व दिवाली (Diwali 2021) के लिए अब उल्‍टी गिनती शुरू हो गई है. कार्तिक महीने की अमावस्‍या को मनाई जाने वाली दिवाली 4 नवंबर 2021, गुरुवार को है. इस दिन धन की देवी मां लक्ष्‍मी के साथ भगवान गणेश और मां सरस्‍वती की पूजा की जाती है. दिवाली के दिन को धर्म-शास्‍त्र से लेकर ज्‍योतिष और वास्‍तु शास्‍त्र आदि में बहुत महत्‍वपूर्ण माना गया है. इस दिन किए गए उपाय (Remedy) बहुत प्रभावी नतीजे देते हैं. दिवाली के दिन उपाय करके पूरे साल सुख-समृद्धि (Prosperity), सेहत (Health) पा सकते हैं, साथ ही अपने परिवार की तमाम परेशानियों से रक्षा भी कर सकते हैं. 

बुरी नजर से बचाएगा सिंदूर-सरसों का उपाय 

दिवाली के दिन सिंदूर और सरसों के तेल (Sindoor And Mustard Oil ) का एक उपाय करके घर के कई वास्‍तु दोष (Vastu Dosh) दूर कर सकते हैं. साथ ही आने वाली मुसाबतों से बचाव कर सकते हैं. इसके अलावा यह उपाय करने से मां लक्ष्‍मी (Maa Laxmi) और शनि देव (Shani Dev) की कृपा भी बनी रहती है. इसके लिए दिवाली के दिन सरसों के तेल और सिंदूर को मिलाकर घर के मैन गेट पर तिलक लगाएं. चाहें तो इससे स्‍वास्तिक बनाएं. ऐसा करना घर को बुरी नजर से बचाता है. साथ ही घर में सौभाग्‍य लाता है. 

घर के लोगों की होती है तरक्‍की 

सिंदूर और सरसों के तेल का यह एक उपाय घर के सदस्‍यों को तरक्‍की दिलाता है. वहीं शनि के बुरे असर से बचाते हैं. खासकर जिन जातकों पर शनि की ढैय्या या साढ़े साती चल रही हो, उन्‍हें यह उपाय जरूर कर लेना चाहिए. शनि की महादशा के दौरान जातकों को करियर, आर्थिक स्थिति, वैवाहिक जीवन, सेहत संबंधी कई परेशानियां झेलनी पड़ती हैं. यह उपाय उनके इन संकटों को कम करेगा. 

शनि की महादशा झेल रहे जातक इस दिन हनुमान मंदिर में भी सरसों के तेल का दीपक लगाएं तो उन्‍हें बहुत राहत मिलेगी. शनि के बुरे असर को कम करने में हनुमान जी की आराधना बहुत असर दिखाती है.  

Source :- “ज़ी न्यूज़ हिंदी”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *