• May 9, 2024 7:39 pm

गोरखपुर में डेंगू के आठ मरीज मिले, पांच मकान मालिकों को नोटिस

22 नवंबर 2022 |

डेंगू मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। रविवार और सोमवार को हुई जांच में आठ नए मरीज मिले हैं। इसके बाद से जिले में संक्रमितों की संख्या 256 पहुंच गई है। इनमें दो की हालत गंभीर होने पर इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया गया है

जिला मलेरिया अधिकारी अगंद सिंह ने बताया कि अब तक शहर में 162 और ग्रामीण क्षेत्र में 94 संक्रमित मिले चुके हैं। सोमवार को बशारतपुर, तुर्कमानपुर, रायगंज और नखास में एक-एक मरीज मिले। इनकी उम्र क्रमश: 30, 18, 25, 45 वर्ष है। रविवार को निजामपुर, घासीकटरा, अलीनगर और दाउदपुर में एक-एक संक्रमित की पुष्टि हुई थी।

बताया कि मच्छरों के लार्वा मिलने पर पांच घरों को नोटिस दिया गया है। साथ ही सख्त हिदायत दी गई है कि अगर एक सप्ताह बाद जांच में डेंगू के लार्वा मिलते हैं तो आर्थिक दंड लगाया जाएगा। इस बीच 1,684 स्थानों पर सोर्स रिडक्शन किया गया।

सोर्स :-“अमर उजाला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *