• April 27, 2024 4:16 am

Indonesia में तेज बारिश से बाढ़ के हालात-23 लोगों की मौत-हजारों हुए बेघर

By

Apr 5, 2021
Indonesia में तेज बारिश से बाढ़ के हालात-23 लोगों की मौत-हजारों हुए बेघर

इंडोनेशिया (Indonesia) के पूर्वी हिस्से में हो रही मूसलाधार बारिश (Rain) ने लोगों के हालात खराब कर दिए हैं. बारिश की वजह से भूस्खलन और अचानक आई बाढ़ (Flood) से वहां 23 लोगों की मौत हो गई है और हजारों लोग बेघर हो गए हैं.

पहाड़ियों से गिरने लगी मिट्टी
राष्ट्रीय आपदा बचाव एजेंसी के प्रवक्ता रादित्य जाती ने बताया कि देश के पूर्वी हिस्से में भीषण बाढ़ (Flood) आई हुई है. इससे फ्लोरेस द्वीप के पर बसे लमेनेले गांव के करीब 50 घरों पर आधी रात के बाद आसपास की पहाड़ियों से भारी मात्रा में मिट्टी गिरने लगी. बारिश (Rain) और मलबा गिरने से भगदड़ मच गई और आनन-फानन में लोग बाहर की ओर भागे. घटना के बाद बचावकर्ताओं ने 20 शवों और 9 घायलों को निकाला है. ओयांग बयांग गांव में बाढ़ के पानी में बह गए. तीन लोगों के शव मिले हैं.

बाढ़ में सैकड़ों घर पानी में डूबे
जाती ने बताया कि वैबुराक नाम के गांव में भी रात में भारी बारिश (Rain) के बाद बाढ़ (Flood) आने से चार लोग जख्मी और दो अन्य लोग लापता हो गए. बाढ़ का पानी पूर्वी फ्लोरेस जिले के बड़े हिस्से में घुस गया है, जिससे सैकड़ों घर पानी में डूब गए हैं. इनमें से कई घर तो सैलाब में पूरी तरह बह गए हैं.

10 हजार लोग घर छोड़ने को मजबूर
उन्होंने बताया कि सैकड़ों लोग बचाव अभियान में लगे हुए हैं. हालांकि बिजली कटने, सड़कें अवरूद्ध होने और दूरदराज़ के इलाके होने की वजह से राहत पहुंचाने में दिक्कत आ रही है. जाती ने बताया कि पड़ोसी प्रांत पश्चिम नूसा तेंग्गरा के बीमा शहर में भी भीषण बाढ़ (Flood) की रिपोर्ट मिली है. वहां पर करीब 10 हजार लोगों को अपने घर छोड़ने पड़े हैं.

ZEE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *