• May 2, 2024 10:35 am

बच्चों की पढ़ाई का जिम्मा उठाएगी सरकार, जानें- क्या है छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना

14 दिसंबर 2022 |  कोरोना के काल मे 2020 और 2021 के बीच कई परिवार बर्बाद हो गए। कई घरों में बच्चे अनाथ हो गए और कईयों के घर मे कमाने वाला कोई इंसान नही रहा। ऐसे में छोटे बच्चे जो पढ़ रहे थे उन्हें पढ़ाई का खर्चा न उठा पाने की वजह से पढ़ाई छोड़नी पड़ रही थी। इसी को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने एक योजना का गठन किया इस योजना में सरकार उन बच्चों की मदद करेगी जिनके माता पिता कोरोना के दौरान नही रहे।

इस CG Mahtari Dular Scheme की शुरुआत 2021 में छतीसगढ़ सरकार के द्वारा की गई थी। इस योजना को कोरोना के दौरान माँ बाप खो चुके बच्चों को आर्थिक मदद उपलब्ध करवाने हेतु शुरू किया गया था। बच्चों को फीस न भरने की वजह से शिक्षा बीच मे न छोड़नी पड़े तथा वे शिक्षा के खर्चे के लिए परिवार पर निर्भर न रहें इसलिए “CG Mahtari Dular Yojana” का गठन किया गया।

मुफ्त शिक्षा और सुरक्षित भविष्य के नज़रिए से शुरू की गई इस CG Mahtari Dular Form भरकर 1 से 8 वीं तक के बच्चों को 500 रुपये प्रति महीना तथा 9 से 12वीं तक के बच्चों को 1000 रुपये प्रति महीना की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। इस योजना का लाभ निजी स्कूल में पढ़ने वाले छात्र भी उठा सकते हैं। तथा साथ ही यदि छात्र सरकार द्वारा संचालित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ना चाहते है तो वो भी पढ़ सकते हैं।

CG Mahtari Dular Scheme Eligibility
लाभार्थी छत्तीसगढ़ का निवासी होना चाहिए
बच्चे के माता या पिता की मृत्यु कोरोना की वजह से हुई हो
वे बच्चे जो स्कूल जाते हों और 1 से 12 वीं के छात्र हों।
जिनके घर भरण पोषण करने वाला कोई न हो।

योजना का लाभ उठाने हेतु आवश्यक दस्तावेज
आधार कार्ड
पिछली कक्षा का रिपोर्ट कार्ड
अभिभावक की मृत्य प्रमाण पत्र
आय प्रमाण पत्र
जाती प्रमाण पत्र
मूल निवासी प्रमाण पत्र
एड्रेस प्रूफ
रेजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर

आवेदन प्रक्रिया : CG Mahtari Dular Scheme Online apply
इस योजना का लाभ पाने के लिए सरकार जल्द ही इस पर आधिकारिक पोर्टल की घोषणा करने वाली है। फिलहाल आधिकारिक तौर पर इस योजना के आवेदन के लिए किसी भी ऑनलाइन पोर्टल की घोषणा नही की गई है। इस योजना “CG Mahtari Dular Yojana 2023” के बारे में ट्विटर में जानकारी दी गई है।

इस प्रकार इस लेख से आपने जाना कि CG Mahtari Dular Yojana के अंतर्गत सरकार 1-8 वीं तक के बच्चो को 500 रुपये तथा 9-12 वीं के बच्चों को 1000 रुपये महीने की Scholarship प्रदान कर रही है । अब तक पूरे राज्य में करीबन 2373 बच्चों को इसका लाभ मिल चुका है बच्चो के अकॉउंट में 1 करोड़ 65 लाख 95 हज़ार रुपये अब तक भेजे जा चुके हैं। आगे भी इस योजना का लाभ अनाथ बच्चों को मिलता रहे इसलिए सरकार CG Mahtari Dular Scheme Online Portal का गठन जल्द ही करने वाली है।

 सोर्स :- ” पत्रिका”                                 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *