• April 30, 2024 4:48 am

एक मंच पर जुटे महागठबंधन के दिग्गज; मगर CM नीतीश बिन सब सून!

01 नवंबर 2022|  बिहार में विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रचार के आखिरी दिन भी सीएम नीतीश कुमार प्रचार करने मैदान में नहीं उतरे. हालांकि, मोकामा में महगठबंधन के कई दिग्गजों का जमावड़ा रहा. यहां बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी राजद की उम्मीदवार हैं और इनके लिए डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, राजद के नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी, मंत्री सुरेंद्र यादव और राजद नेता व प्रवक्ता शक्ति यादव ने चुनाव प्रचार किया.

मोकामा के घोसवरी में अपनी पहली सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, इस चुनाव में महागठबंधन लड़ रहा है. मैं यहां लालू जी का संदेश लेकर आया हूं. नीतीश जी को चोट लगी है इसलिए नहीं आ पाए. मोकामा में कोई लड़ाई नहीं है. यहां सिर्फ यह देखना है कि नीलम देवी अपने पति अनंत सिंह से कितना ज्यादा वोट लाती हैं. चुनाव सिर्फ मार्जिन का है न कि हारने या जीतने का.

तेजस्वी यादव ने कहा कि बिकाऊ कभी टिकाऊ नहीं होता है नीतीश कुमार गठबंधन में आने का बड़ा फैसला लिया है. जो ताकत आपने दी है उसे सूद समेत लौटाना है. हमारे साथ आने से पूरे देश के विपक्ष में जान आ गया है. तेजस्वी यादव के साथ जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने भी सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा, सीएम नीतीश कुमार आज मोकामा आने वाले थे, पर स्वास्थ्य कारणों से नहीं आ पाए. हालांकि, मोकामा के कई नेताओं से नीतीश कुमार ने बात की है.

ललन सिंह ने आगे कहा, जो बिहार में काम करेगा वही जीतेगा. आज नीतीश कुमार और तेजस्वी जी काम कर रहे हैं. गांधी मैदान से नीतीश कुमार ने 20 लाख रोजगार देने का एलान किया था. आज बिहार सरकार लगातार रोजगार देने का काम कर रही है. आने वाले दिनों में किसी भी इलाके की कोई समस्या नहीं बचेगी. 2019 का लोकसभा का चुनाव मैं भी लड़ा था. जो बिहार से बाहर था बिहार आकर मोदी (पीएम नरेंद्र मोदी) की जीत की बात करते थे. सबको लगता था कि हर साल 2 करोड़ रोजगार देंगे, पर सभी वादा जुमला साबित किया.

ललन सिंह ने कहा, बिहार में जब नौकरी दिया जाने लगा तब केंद्र भी देने लगा. बिहार 20 लाख रोजगार दे रही केंद्र 75 हजार दे रही है. लोगों का ध्यान महंगाई पर न जाए इसलिए बांटने का काम कर रहे हैं. केंद्र सरकार तीन तोता रखे हुए है, दोनों कंधे पर और एक सिर पर. जहां जरूरत होती है तोता उड़ा देते हैं. 2024 में तेजस्वी जी और नीतीश जी देश में घूमकर विपक्षी एकता मजबूत करेंगे.

सोर्स :–  न्यूज़ 18 हिंदी|”   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *