• May 2, 2024 4:33 pm

कैसे एक घास काटने वाला बन गया टेस्ट क्रिकेट का आठवां सबसे सफल बॉलर? बेहद प्रेरणादायक है इस गेंदबाज की कहानी

04 मार्च 2023 | बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 में ऑस्ट्रेलिया को वापसी कराने का श्रेय नाथन लायन को जाता है. इस स्पिनर ने चार मैचों की इस टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले में 11 विकेट चटकाकर टीम इंडिया को शिकस्त देने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इंदौर में हुए इस टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से जीत दर्ज की. यहां नाथन लायन को अपनी दमदार गेंदबाजी के लिए ‘प्लेयर ऑफ दी मैच’ चुना गया

नाथन लायन ने 23 साल की उम्र में ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट डेब्यू किया था. सितंबर 2011 में ऑस्ट्रेलिया के श्रीलंका दौरे पर उन्हें स्क्वाड में शामिल किया गया और फिर प्लेइंग-11 में भी जगह दी गई. तब से लेकर अब तक नाथन लायन ऑस्ट्रेलिया टीम के नियमित खिलाड़ी बने हुए हैं, लेकिन अपने टेस्ट डेब्यू से पहले लायन ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड क्रिकेट ग्राउंड में घास काटने का काम करते थे.

लायन जूनियर लेवल से क्रिकेट खेलते आ रहे थे लेकिन इसके साथ ही वह अपना खर्च चलाने के लिए घास कटाई का काम भी करते थे. एक इंटरव्यू में वह बता भी चुके हैं कि वह सुबह साढ़े पांच बजे से घाट काटने का काम शुरू कर दिया करते थे और उन्हें इस काम से कभी दिक्कत नहीं हुई.

ऐसे मिला इंटरनेशनल डेब्यू का मौका
जूनियर लेवल पर नाथन लायन ने बहुत क्रिकेट खेला था, लेकिन वह आगे नहीं बढ़ पा रहे थे. लंबे वक्त बाद ऑस्ट्रेलिया की घरेलू टीम रेडबैक्स को एक अभ्यास मैच के लिए स्पिन बॉलर की जरूरत थी, ऐसे में रेडबैक्स के कोच डैरेन बेरी ने नाथन लायन को चुना. यहां नाथन ने अपनी गेंदबाजी से इतना प्रभावित किया कि इसके 7 महीने के अंदर-अंदर उन्हें इंटरनेशनल डेब्यू का मौका मिल गया.

टेस्ट क्रिकेट के आठवें सबसे सफल गेंदबाज
नाथन लायन ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक 118 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. यहां उन्हें 479 विकेट मिले हैं. वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों में 8वें नंबर पर हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए तो वह शेन वॉर्न (708 विकेट) और ग्लेन मैक्ग्रा (563 विकेट) के बाद तीसरे सबसे सफल टेस्ट बॉलर बने हुए हैं. घरेलू मैदानों पर तो इस दिग्गज स्पिनर ने जलवा बिखेरा ही है, साथ ही एशियाई मैदानों पर भी वह खूब चले हैं.

एशिया में मेहमान टीम का नंबर-1 स्पिनर
नाथन लायन एशिया में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट चटकाने वाले मेहमान गेंदबाज हैं. भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश में खेले गए टेस्ट मैचों में नाथन लायन ने खूब कहर बरपाया है. लायन एशिया में 27 टेस्ट मैचों में 137 विकेट झटक चुके हैं. इस मामले में हाल ही में उन्होंने शेन वार्न के 25 टेस्ट में 127 विकेट के रिकॉर्ड को तोड़ा है.

सोर्स :-“ABP न्यूज़                                             

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *