• May 12, 2024 12:51 pm

इग्नू ने मुफ्त विकास कार्यक्रम के लिए आवेदन शुरू किया, 36 घंटे होगी ट्रेनिंग

14 जनवरी 2023 |  इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने विश्वविद्यालय और कॉलेज के शिक्षकों के लिए नेशनल एजुकेशन पॉलिसी (NEP 2020) के कार्यान्वयन पर 36 घंटे के मुफ्त व्यावसायिक विकास कार्यक्रम के लिए आवेदन शुरू किया है. इच्छुक उम्मीदवार इस प्रोग्राम के लिए आवेदन करने के लिए इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou-nep-pdp.samarth.ac.in पर जाएं. किसी भी उच्च शिक्षा संस्थान का शिक्षक इस प्रोग्राम के लिए पंजीकरण करा सकता है और इसमें भाग ले सकता है.

यह प्रोग्राम 36 घंटे का होगा, जो छह दिवसीय शॉर्ट टर्म प्रोफेशनल डेवलपमेंट प्रोग्राम के बराबर है. किसी विशेष बैच के लिए कुल समय अवधि 12 दिनों की होती है. कोई भी उच्च शिक्षा स्थायी, अंशकालिक या अस्थायी शिक्षक विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) द्वारा मान्यता प्राप्त प्रोग्राम में निःशुल्क शामिल हो सकते हैं.

यह प्रोग्राम यूजीसी द्वारा निर्दिष्ट API, CAS और अन्य करियर को आगे बढ़ाने के लिए आवश्यक होगा. इस ऑनलाइन परीक्षा में न्यूनतम 50% अंक हासिल करने वाले  प्रतिभागियों को एक डिजिटल प्रमाणपत्र प्राप्त होगा.

IGNOU NEP-PDP programme के लिए ऐसे करें आवेदन

1.सबसे पहले वेबसाइट- ignou-nep-pdp.samarth.ac.in पर जाएं.

2.उम्मीदवार निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और फिर ऑनलाइन फॉर्म भरें.

3.वैध संस्था आईडी कार्ड या संस्थान के प्रमुख से नामांकन पत्र, फोटोग्राफ और हस्ताक्षर की सॉफ्ट कॉपी को संभाल कर रखें.

4.ई-मेल आईडी, पासवर्ड और मोबाइल नंबर जैसे लॉगिन करने के लिए क्रेडेंशियल दर्ज करें.

5.फिर निकटतम इग्नू क्षेत्रीय केंद्र का चयन करें.

6.अब पर्सनल डिटेल और रिव्यू फॉर्म वेरिफाई करें.

7.सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन जमा करें.

यह प्रोग्राम यूजीसी द्वारा निर्दिष्ट API, CAS और अन्य करियर को आगे बढ़ाने के लिए आवश्यक होगा. इस ऑनलाइन परीक्षा में न्यूनतम 50% अंक हासिल करने वाले  प्रतिभागियों को एक डिजिटल प्रमाणपत्र प्राप्त होगा.

सोर्स : NDTV इंडिया” 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *