• April 29, 2024 3:44 pm

भारत ने सऊदी अरब के लोगों को दिया बड़ा गिफ्ट, 2 साल से ठप यह सेवा फिर से की शुरू

11 मार्च 2023 |  भारत में सऊदी अरब से आने की योजना बना रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है. भारत सरकार ने सऊदी अरब के नागरिकों के लिए तत्काल प्रभाव से ई-वीजा की सुविधा बहाल कर दी है. इसकी पुष्टि खुद भारतीय दूतावास ने भी की है.

गुरुवार को सऊदी अरब के रियाद में भारतीय दूतावास ने ट्वीट कर बताया कि “दूतावास को यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि सऊदी अरब के नागरिकों के लिए सभी पांच उप-श्रेणियों यानी ई-टूरिस्ट वीजा, ई-बिजनेस वीजा, ई-मेडिकल वीजा, ई- वीजा की सुविधा तत्काल प्रभाव से बहाल कर दी गई है. मेडिकल अटेंडेंट वीजा और ई-कॉन्फ्रेंस वीजा भी इसमें शामिल है.”

2019 में शुरू हुई सेवा कोरोना की वजह से हो गई थी बंद

गौरतलब है कि भारत ने 2019 में सऊदी नागरिकों के लिए ई-वीजा सेवा शुरू की थी. हालांकि, इसे कोविड-19 महामारी के कारण निलंबित कर दिया गया था, लेकिन अब इसे 9 मार्च, 2023 से प्रभावी कर दिया गया है. बता दें कि आवेदन और शुल्क का भुगतान यात्रा की तारीख से कम से कम 4 दिन पहले करना होगा और अनुमोदन की प्रतीक्षा करनी होगी.

इस तरह कोई भी आवेदक कर सकता है ऑनलाइन अप्लाई

ऑनलाइन आवेदन भरने और आवेदन जमा करने के लिए, आवेदक लिंक https://indianvisaonline.gov.in/evisa/tvoa.html पर जा सकते हैं और 4 आसान चरणों में आवेदन कर सकते हैं – सबसे पहले वेबसाइट पर जाकर आवेदन करें और एक फोटो और पासपोर्ट पेज अपलोड करें. पेमेंट करने के बाद इलेक्ट्रॉनिक यात्रा प्राधिकरण (ईटीए) ऑनलाइन प्राप्त करें. इसके बाद ईटीए प्रिंट करें और इमिग्रेशन चेक पोस्ट पर उसे दिखाएं जहां पासपोर्ट पर ईवीसा की मुहर लगेगी.

पिछले दिनों सऊदी अरब ने भी भारतीयों को पीपीसी से दी थी छूट

इससे पहले, भारत के साथ मजबूत संबंधों और रणनीतिक साझेदारी के कारण, सऊदी अरब ने भारतीय नागरिकों को सऊदी अरब की यात्रा के लिए वीजा प्राप्त करने के लिए पुलिस क्लियरेंस सर्टिफिकेट (पीसीसी) जमा करने से छूट देने की घोषणा की थी. नई दिल्ली में सऊदी दूतावास ने कहा कि पीसीसी अब भारतीय नागरिकों के लिए जरूरी नहीं होगा और यह फैसला दोनों देशों के संबंधों को और मजबूत करने के प्रयासों के तहत लिया गया है.

सोर्स :-“ABP न्यूज़                                             

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *