• April 27, 2024 1:40 am

शराब तस्करी के आरोपियों की जमानत के लिए हाईकोर्ट ने रखी ये अनोखी शर्त

ByPrompt Times

Jul 7, 2020
शराब तस्करी के आरोपियों की जमानत के लिए हाईकोर्ट ने रखी ये अनोखी शर्त

इंदौरकोरोना वायरस के चलते अब अदालतें भी आदेश जन सेवा को ध्यान में रखकर सुना रही हैं. ऐसा ही एक एक मामला मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ ने दिया है. गुरुवार को शराब की अवैध तस्करी मामले में सुनवाई करते हुए खंडपीठ ने आरोपियों से कहा कि अगर जमानत चाहिए तो अल्कोहल बेस्ड सैनिटाइजर और उच्च क्वॉलिटी का मास्क जिला प्रशासन को दान करें. साथ ही हाईकोर्ट ने आरोपियों को 40-40 हजार रुपए का मुचलका भी पेश करने को कहा है.

इंदौर हाईकोर्ट के अधिवक्ता आकाशदीप शुक्ला ने बताया कि शराब की अवैध तस्करी के मामले में 21 मई को सरोज राजपूत और रामकृष्ण नागर नामक 2 आरोपियों को धार पुलिस ने गिरफ्तार किया था. आरोपियों की जमानत के लिए वकील ओपी सोलंकी ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. इसी मामले में सुनवाई के दौरान सोलंकी ने कहा कि मामले में जांच के बाद चलान पेश कर दिया गया है. साथ ही कोरोना वायरस महामारी के चलते सुनवाई लंबी चलने की आशंका है, इसलिए आरोपियों को जमानत दे देनी चाहिए

इस पर इंदौर हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ के न्यायधीश विवेक रूसिया ने आरोपियों को 200-200 मास्क और सैनिटाइजर धार जिला प्रशासन को दान करने को कहा. इसके अलावा उन्होंने आरोपियों को जमानत पर रिहा करने से पहले उनकी कोरोना जांच भी करवाने का आदेश दिया है.


















ZEE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *