• April 29, 2024 1:13 pm

अगस्त में शुरू नहीं होगा इंश्योरेंस ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ‘बीमा सुगम’, जानें क्या हो रहे हैं बदलाव

17 जून 2023 ! देश के लोगों को इंश्योरेंस खरीदने के लिए अलग-अलग वेबसाइट पर जाना ना पड़े इसके लिए इरडा एक ऐसा प्लेटफॉर्म तैयार किया है जिसमें सभी तरह​ के इंश्योरेंस और अलग-अलग कंपनियों के प्रोडक्ट्स एक साथ दिखाई देंगे. जिसके बाद कोई भी शख्स अपनी पसंद का प्रोडक्ट कंपेयर करके खरीद सकेगा. इस प्लेटफॉर्म का नाम बीमा सुगम रखा गया है. जिसे अगस्त में लॉन्च करने की बात कही जा रही थी, लेकिन इसको लेकर इरडा की की ओर से एक बड़ा अपडेट सामने आया है. यह वो है कि इरडा अब इसे अगस्त में लॉन्च नहीं करेगी, क्योंकि इसमें कुछ अहम बदलाव किए जा रहे हैं ताकि आम लोगों के लिए इसे और भी ज्यादा कारगर बनाया जा सके.

बीमा सुगम बाजार में आने के बाद किसी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म की तरह ऑनलाइन इंश्योरेंस मार्केट के तौर पर काम करेगा. इसके माध्यम से इंश्योरेंस इश्यूअर के पास अपने प्रोडक्ट्स को सामने रखने और उन्हें बेचने का अवसर होगा. इसके साथ ग्राहक एक ही स्थान पर बीमा योजनाएं खरीद सकेंगे या उनका नवीनीकरण करा सकेंगे, अपना क्लेम कर सकेंगे और अन्य संबंधित सेवाएं भी ले सकेंगे.

भारतीय बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) के चेयरमैन देबाशीष पांडा ने बीमा सुगम परियोजना को नया रूप देने और इसे एक अगस्त से शुरू करने के लिए पिछले महीने मुंबई में कुछ प्रमुख बीमा कंपनियों के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात की थी. इरडा एक अन्य महत्वाकांक्षी परियोजना ‘हेल्थ क्लेम्स एक्सचेंज’ को लागू करने पर भी जोर दे रहा है.

पांडा ने शुक्रवार को यहां इंश्योरेंस ब्रोकर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (आईबीएआई) के वार्षिक सम्मेलन में संवाददाताओं से बीमा सुगम की शुरुआत की प्रस्तावित तारीख बताने में असमर्थता जताई. उन्होंने कहा कि यह बहुत जटिल मंच है और यह उत्पाद भी जटिल है लिहाजा कोई निश्चित तारीख बता पाना संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि हम इस मंच और उत्पाद को जितना संभव हो उतना ज्यादा खामियों से रहित बनाने के लिए काम कर रहे हैं. जहां प्रस्तावित हेल्थ क्लेम्स एक्सचेंज को जल्द पूरा करने को लेकर बीमा कंपनियों से चर्चा हुई है वहीं बीमा सुगम योजना को चुनिंदा जीवन बीमा और गैर-जीवन बीमा कंपनियों के साथ मिलकर अंतिम रूप दिया गया है. हेल्थ क्लेम्स एक्सचेंज को राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण तैयार कर रहा है.

सोर्स :- ” TV9 भारतवर्ष    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *