• May 7, 2024 11:04 pm

पाकिस्‍तान में ईरान का सर्जिकल ऑपरेशन- अपने 2 अगवा सैनिकों को छुड़ाया

By

Feb 5, 2021
पाकिस्‍तान में ईरान का सर्जिकल ऑपरेशन- अपने 2 अगवा सैनिकों को छुड़ाया

पाकिस्तान (Pakistan) में एक और सर्जिकल स्ट्राइक (Surgical Strike) हुई है, इस बार भारत ने नहीं बल्कि ईरान ने पाकिस्तान पर हमला किया है. जानकारी के मुताबिक ईरान ने पाकिस्तान पर हमला कर अपने दो सैनिकों को छुड़ा लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ईरान ने मंगलवार की रात को पाकिस्तान में घुसकर अपने सैनिकों को छुड़ाया और कई आतंकवादियों को भी मार गिराया. ईरानी मीडिया रिपोर्ट् के मुताबिक ऑपरेशन में पाकिस्तान के कुछ सुरक्षाबलों के मारे जाने की भी खबर है.

IRGC (ईरान रेवोल्यूशनरी गार्ड) ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि ईरान के दो सैनिकों को मंगलवार रात एक सफल खुफिया ऑपरेशन में मुक्त कर लिया गया. बयान में आगे कहा गया कि दो साल पहले (साल 2018) में पाकिस्तान के जैश अल-अद्ल (Jeish Al-Adl) आतंकवादी ग्रुप ने ईरान के दो सैनिकों का अपहरण कर लिया था.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक करने के लिए ईरान ने गुप्तचरों और सैन्यकर्मियों की मदद ली और उन आतंकवादियों के बारे में पता लगाया जिन्होंने ईरानी सैनिकों को अपनी गिरफ्त में रखा हुआ था. हालांकि पाकिस्‍तान में सर्जिकल स्ट्राइक कोई नई बात नहीं है. इससे पहले अमेरिका और भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक कर आतंकियों का खात्मा किया है.

साल 2018 में किया था सैनिकों का अपहरण
जानकारी के मुताबिक अक्टूबर 2018 के मध्य में पाकिस्तानी आतंकी ग्रुप जैश अल-अद्ल ने दक्षिण-पूर्वी सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत में मिर्जावेह सीमा पर 14 ईरानी सैनिकों (स्वयंसेवी बल और सीमा प्रहरियों) का अपहरण कर लिया था. आतंकवादियों ने 15 नवंबर को पांच सैनिकों को छोड़ दिया था. आतंकवादियों ने 4 अन्य सैनिकों को मार्च 2019 में रिलीज किया. ईरान रेवोल्यूशनरी गार्ड ने विदेशी खुफिया सेवाओं पर जैश अल-अद्ल की मदद का आरोप लगाया था.

पाकिस्तानी सेना करती है समर्थन
बता दें कि जैश अल-अद्ल एक सलाफी जेहादी आतंकी संगठन है जो मुख्यतौर पर दक्षिणी-पूर्वी ईरान में सक्रिय है. यह आतंकी संगठन ईरान में नागरिकों और सैन्य ठिकानों को अपना निशाना बनाता रहा है. बलूचिस्तान में निर्दोष लोगों के नरसंहार के लिए इस आतंकी संगठन को पाकिस्तानी सेना का पूरा समर्थन मिलता है.

ZEE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *