• April 27, 2024 12:24 am

ICJ के फैसले को राष्ट्रपति Hassan Rouhani ने कहा बड़ी जीत- जानिए क्यों

By

Feb 5, 2021
ICJ के फैसले को राष्ट्रपति Hassan Rouhani ने कहा बड़ी जीत- जानिए क्यों

अमेरिका (US) की वजह से लंबे समय से परेशान ईरान (Iran) के लिए राहत भरी खबर आई है. जिसके बाद ईरानी राष्ट्रपति हसन रूहानी (Hassan Rouhani) ने अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (ICJ) के हालिया फैसले का स्वागत किया है. गौरतलब है कि ICJ ने हाल ही में कहा था कि वो इस खाड़ी देश पर लगाए गये अमेरिकी प्रतिबंधों को खत्म करने की मांग करने वाली याचिका की सुनवाई कर सकता है. रूहानी ने अब इसी फैसले की सराहना की है.

इस्लामी गणराज्य की जीत हुई: रुहानी
ईरानी राष्ट्रपति ने अंतरराष्ट्रीय अदालत के फैसले को इस्लामी गणराज्य के लिए एक बड़ी जीत बताया है. तेहरान (Tehran) की सरकारी समाचार एजेंसी आईआरएनए की एक खबर के मुताबिक राष्ट्रपति हसन रूहानी ने अमेरिका पर ईरान को मिली कानूनी जीत को लेकर राष्ट्र को बधाई भी दी है. देश के सरकारी टीवी चैनल पर प्रसारित अपनी टिप्पणी में उन्होंने कहा, ‘हेग में सरकार को कल मिली एक बहुत बड़ी जीत पर मैं ईरानियों को बधाई देता हूं. ये जीत पहले की उन कई जीत में शामिल है, जो सरकार ने इंटरनेशनल कोर्ट में अमेरिका के खिलाफ हासिल की है.’

ट्रंप ने समझौते से हटने के बाद की थी कार्रवाई
ईरान ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के प्रशासन द्वारा 2018 में दोबारा थोपे गये प्रतिबंधों को खत्म करने की मांग की थी. बताते चलें कि अमेरिका ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर रोक से जुड़े एक अंतरराष्ट्रीय समझौते से बाहर होने के बाद यह कदम उठाया था. हालांकि इसके बावजूद यूरोप के कई देश उस समझौते में बने रहे लेकिन ट्रंप ने एकतरफा कार्रवाई करते हुए ईरान के ऊपर ताबड़तोड़ कड़े प्रतिबंध लगाने की शुरुआत कर दी थी.

चरम पर है अमेरिका और ईरान के रिश्तों में तनाव
इसके बाद रही सही कसर ईरान के वरिष्ठ सैन्य कमांडर की हत्या के बाद पूरी हो गई. ईरानी सेना के जनरल कासिम सुलेमानी (Qasem Soleimani) की हत्या के बाद से ईरान में अमेरिका के खिलाफ आक्रोश चरम पर है. इस मांग का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सुलेमानी की अंतिम यात्रा में पूरा ईरान शामिल हुआ था. सुलेमानी ईरान के सबसे शक्तिशाली सैन्य कमांडर और खुफिया प्रमुख मेजर जनरल थे. जिनके पास सशस्त्र बलों की शाखा इस्लामिक रेवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स या कुद्स फोर्स (Islamic Revolutionary Guard Corps) की कमान भी थी. जो सीधे देश (ईरान) के सर्वोच्च नेता को रिपोर्ट करती है.

ZEE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *