• April 29, 2024 8:22 pm

क्या इजराइल हमास युद्ध की चिंगारी की आंच से भारत भी झुलस रहा?

 27 दिसंबर 2023 ! अरब सागर में संदिग्ध ड्रोन हमले का शिकार जहाज एमवी केम प्लूटो जब 25 तारीख को मुंबई पहुंचा तो भारतीय नौसेना की विस्फोटक डिस्पोजल टीम ने इसकी शुरुआती जांच की. विमान पर लाइबेरिया का झंडा लगा था और इसमें इसके चालक दल में 21 भारतीय एक वियतनामी शामिल था.

जहाज के जिस हिस्से पर हमला हुआ था, उसे और वहां पड़े मलबे को देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि शायद इस पर ड्रोन से हमला किया गया है. हालांकि इसकी जांच की जा रही है.
  • सऊदी अरब से मंगलुरू आ रहे इस जहाज पर शनिवार को अरब सागर में हमला किया गया था.
  • इससे पहले अफ्रीकी देश गैबॉन का झंडा लाकर जा रहे जहाज पर हमला हुआ था. इस पर तेल लदा था.
  • एम साई बाबा नाम का ये जहाज भारत की ओर आ रहा था और इसमें चालक दल के 25 सदस्य सवार थे. सभी भारतीय थे. रविवार को इस जहाज पर ड्रोन से हमला किया गया था.
  • इससे पहले नॉर्वे के झंडे साथ आ रहे एक जहाज पर हमला हुआ था.
  • रविवार को गैबॉन के जिस जहाज पर हमला हुआ था उसके बारे में पहले ये ख़बर आई कि भारतीय झंडे के साथ आ रहे जहाज पर हमला हुआ है.
  • अमेरिका ने ये दावा किया था कि भारतीय जहाज पर हमला हुआ है. लेकिन बाद में भारतीय नौसेना ने स्पष्ट किया है कि इस पर गैबॉन का झंडा लगा था.
  • अमेरिकी सेना के सेंट्रल कमान का कहना था कि रविवार को गैबॉन का झंडा लगा कर जा रहे जहाज पर हमला हूती विद्रोहियों ने किया था.
  • वहीं शनिवार को ‘एमवी केम प्लूटो’ पर हमला ईरान की तरफ से आए ड्रोन से हुआ था. हालांकि ईरान ने कहा था कि भारत आ रहे जहाज पर उसके इलाक़े की ओर से हमला नहीं किया गया.
  • भारत आ रहे जहाजों पर हमले ऐसे वक्त में हो रहे हैं, जब पहले से ही लाल सागर में यमन के हूती विद्रोहियों के यूएवी और मिसाइल हमले जारी हैं.
  • ये हमले इसराइल और हमास युद्ध के बाद इसराइल की ओर जाने वाले समुद्री जहाजों पर हो रहे हैं.
  • अमेरिकी सेंट्रल कमान ने एक ट्वीट कर इन हमलों की गंभीरता की ओर ध्यान दिलाया. उसका कहना था कि ऐसे हमले अंतरराष्ट्रीय समुद्री मार्ग की सुरक्षा के लिए ख़तरे पैदा कर सकते हैं.

सोर्स :- ” TV9 भारतवर्ष    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *