• May 1, 2024 4:42 am

राहत की बात, एक नया कोरोना संक्रमित मिला तो एक कोरोना मुक्त भी हुआ

19 मई 2023 ! शहरवासियों को कोरोना संक्रमण से राहत का सिलसिला जारी है। गुरुवार को इंदौर में सिर्फ एक संक्रमित मिला। इस दिन एक मरीज पूरी तरह से ठीक भी हुआ। वर्तमान में शहर में कोरोना के उपचाररत मरीजों की संख्या 6 है। गुरुवार को 59 सैंपलों की जांच की गई। इनमें से 58 की रिपोर्ट निगेटिव आई।
एक सैंपल में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। अब तक इंदौर में 3884447 सैंपल जांचे जा चुके हैं। इनमें से 212853 में संक्रमण मिला। इन संक्रमितों में से 211375 बीमारी को हराकर पूरी तरह से ठीक भी हो चुके हैं। इंदौर में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या 1472 बताई जा रही है हालांकि लोगों का कहना है कि कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या इससे कहीं ज्यादा है। यह बात इससे भी सिद्ध होती है कि जिला प्रशासन अब तक दो हजार से ज्यादा मृतकों के स्वजन को 50 हजार रुपये की सहायता राशि जारी कर चुका है।
प्रदेश के मेडिकल कालेजों में पदस्थ लेब अटेंडेंट का ग्रेड पे बढ़ाने की मांग को लेकर मप्र तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने मेडिकल कालेजों के अधिष्ठाता को मुुख्यमंत्री और प्रमुख सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा है। संघ के अध्यक्ष राजकुमार पांडे ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश के सभी मेडिकल कालेजों में कार्यरत लैब अटेंडेंट को 1300 रुपये का ग्रेड पे दिया जा रहा है। चिकित्सा शिक्षा विभाग ने सभी मेडिकल कालेजों के डीन से इस संबंध में अभिमत मांगा था। सभी अधिष्ठाताओं ने अपना अभिमत शासन को भेज दिया है। वर्तमान में सिर्फ ग्वालियर मेडिकल कालेज द्वारा लैब अटेंडेंट को 1900 रुपये ग्रेड पे दिया जा रहा है। पांडे ने बताया कि हमने मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव को ज्ञापन देकर प्रदेशभर के मेडिकल कालेजों में लैब अटेंडेंट को 1900 रुपये ग्रेड पे देने की मांग की है।
सोर्स :-“नईदुनिया”     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *