• April 27, 2024 2:30 am

झारखण्ड सरकार ने नवरात्री के लिए जारी की नियमावली, जाने किन नियमो का करना होगा पालन

ByPrompt Times

Oct 10, 2020
झारखण्ड सरकार ने नवरात्री के लिए जारी की नियमावली, जाने किन नियमो का करना होगा पालन

पूरा देश इस समय कोरोना वायरस महामारी से लड़ रहा है और इसी दौरान त्योहारों का समय भी आ गया है. नवरात्र और दशहरा देश के प्रमुख त्योहार हैं, इसलिए राज्य सरकारें महामारी के इस दौर में त्योहारों को लेकर गाइडलाइंस जारी कर रही है. इसी क्रम में झारखंड सरकार ने आदेश जारी किया है कि इस बार देवी दुर्गा के प्रतिमा की ऊंचाई 4 फीट से ज्यादा नहीं होगी.

झारखंड के औद्योगिक नगरी जमशेदपुर में दुर्गा पूजा बड़े ही धूमधाम से मनाई जाती है लेकिन वहां प्रशासन के इस आदेश के बाद मूर्ति बनाने वाले कलाकार बेहद परेशना हो गए हैं.

मूर्ति बनाने वाले कलाकारों के मुताबिक हर साल 8 फीट से लेकर 15 फीट तक की मूर्ति बनती थी और इनकी कीमत 15 हजार से लेकर एक लाख रुपये तक होती थी.  .

हालांकि जमशेदपुर में सरकार के आदेश के बाद जो इस बार मूर्तियां बनाई जा रही हैं वो सभी सिर्फ चार फीट की ही हैं और इनकी कीमत 4 हजार से लेकर 15 हजार रुपये तक होगी. कलाकारों को इससे आर्थिक नुकसान होने का डर सता रहा है.

सरकार के फैसले से अब मूर्ति कलाकार काफी परेशान हैं लेकिन वो नियम को मानने के लिए भी बाध्य हैं. यही वजह है कि इस बार हर मूर्ति कारीगर सिर्फ चार फीट की ही प्रतिमा बना रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *