• April 26, 2024 7:30 pm

कश्मीर के सेब उत्पादक फार्म लाॅ से खुश

ByPrompt Times

Oct 3, 2020
कश्मीर के सेब उत्पादक फार्म लाॅ से खुश

श्रीनगर: सरकार द्वारा हाल ही में पारित किया गया फार्म लाॅ से खुश नजर आ रहे हैं। पुलवामा जिले के सेब ग्रोअरस ने अपनी प्रसन्नता जाहिर भी की है। बागवानी विभाग के अधिकारी आर के कोतवाल ने कहा कि किसानों का मानना है कि कानून उनके हित का है। उन्होंनेकहा, इस कानून के कारण किसानों के पास च्वाइस है कि वे अपनी फसल किसे और कैसे बेचें। उन्होंने कहा, मेरे विचार से कानून किसान हित में है।

स्ेब उत्पादक बिलाल अहमद के अनुसार, इस कानून के आने से हम किसान अब चैन की सांस ले पाएंगे। उन्होंने सरकार ने बिल पास करके हमे राहत दी है। उन्होंने कहा कि अब सरकार को इस बात का भी ध्यान रखना चाहिये कि हमे अच्छे रेट मिलें। ऐसी ही भावना को उजागर करते हुये एक और किसान ने कहा कि दक्षिण कश्मीर के बहुत सारे किसान अब अपनी मर्जी से अपनी फसल बेच सकते हैं। केन्द्र सरकार ने हाल ही में तीन कानून पास किये हैं। यह कानून हैं- फार्मरस प्रोडयूस एंड टरेड कामर्स एक्ट, फामर्रस एग्रीमेंट आन प्राइस एश्योरेंस एंड फार्म सर्विस एक्ट 2020, द एसेंशियल कोमोडिटी एक्ट 2020।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *