• May 9, 2024 11:32 am

महाराष्ट्र: दुकान में चार्ज हो रहा था बैटरी रिक्शा, ब्लास्ट होने से लगी आग; एक ही परिवार के 7 की मौत

दुकान में बैटरी रिक्शा चार्ज हो रहा था, तभी उसमें ब्लास्ट हो गया. इस कारण दुकान में भीषण आग लग गई. 2 लोग आग की चपेट में आ गए, बाकी 5 लोगों की दम घुटने से मौत हो गई. इस तरह एक ही परिवार के 7 लोगों की जान चली गई.

महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर (औरंगाबाद) के छावनी क्षेत्र में बुधवार तड़के बड़ा हादसा हो गया. दुकान में आग लगने से एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत हो गई. यह आग असलम टेलर नाम के एक दुकान में लगी है. आग बुधवार तड़के 3 से 4 के बीच में लगी है. ऐसा बताया जा रहा है कि एक बैटरी वाले रिक्शा को चार्जिंग में लगाया गया था. उसी में हुए ब्लास्ट से दुकान में भयंकर आग लग गई.कपड़े की दुकान होने की वजह से आग चारों तरफ फैल गई, जिसमें जलकर दो लोगों की मौत हो गई. साथ ही आग लगने के बाद दम घुटने के कारण 5 लोगों की मौत हो गई. इस तरह एक ही परिवार के 7 लोगों की जान चली गई.

मृतकों में आसिम वसीम शेख, परी वसीम शेख, 30 वर्षीय वसीम शेख, 23 साल की महिला तन्वीर वसीम, 50 साल की हमीदा बेगम, 35 साल की शेख सोहेल और 22 साल की रेशमा शेख के नाम सामने आए हैं.

आग लगने से मच गई अफरा-तफरी

इस घटना की अधिक जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि छत्रपति संभाजीनगर के छावनी क्षेत्र के एक कपड़े की दुकान में आग लगी है. इस आग की घटना में मरने वालों में तीन महिलाएं और दो बच्चे भी शामिल हैं. कपड़े की दुकान में आग बुधवार तड़के चार बजे लगने से आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई.

दूसरी मंजिल तक नहीं पहुंच सकी आग

आग दूसरी मंजिल तक नहीं पहुंच सकी उसके पहले ही बुझा लिया गया. औरंगाबाद के पुलिस आयुक्त मनोज लोहिया ने कहा कि प्रारंभिक जांच के बाद पता चला कि 2 लोगों की आग से झुलसने और बाकी 5 लोगों की दम घुटने से मौत हो गई. साथ ही उन्होंने कहा कि आग लगने की सूचना मिलते ही दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में ले लिया. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

source tv9 bharatvarsh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *