• May 9, 2024 10:34 pm

CBI ने रिश्वत मामले में CDSCO के तीन अधिकारियों को किया गिरफ्तार

सीबीआई प्रवक्ता के मुताबिक निष्कर्षों के आधार पर सीबीआई ने सहायक औषधि नियंत्रक अरविंद आर हिवाले, औषधि निरीक्षक देवेंद्र नाथ और अधीनस्थ कर्मचारी नागेश्वर एन सब्बानी के खिलाफ मामला दर्ज किया. उन्होंने कहा कि बाद में तीनों अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने रिश्वत मामले में महाराष्ट्र के पनवेल में स्थित सहायक औषधि नियंत्रक (भारत) कार्यालय के तीन अधिकारियों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक एजेंसी को केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) के सहायक औषधि नियंत्रक के पनवेल स्थित कार्यालय में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के बारे में जानकारी मिली थी.

सीबीआई और सतर्कता विभाग के कर्मियों ने दो अप्रैल को कार्यालय का औचक निरीक्षण किया और इस दौरान, यह सामने आया कि कई निजी व्यक्ति अपने ग्राहकों के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) की सुविधा के नाम पर सीमा शुल्क हाउस एजेंट (सीएचए) के संदिग्ध अधिकारियों की ओर से रिश्वत ले रहे थे.

1.52 लाख रुपए कैश बरामद

सीबीआई के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि औचक निरीक्षण के दौरान, लोक सेवकों और निजी व्यक्तियों की दराज से लगभग 1.52 लाख रुपये की नकद राशि बरामद की गई, जिसके बारे में उक्त कार्यालय में मौजूद संबंधित लोक सेवक और निजी व्यक्ति संतोषजनक ढंग से नहीं बता सके.

रिश्वत के रूप में बेहिसाब धन

उन्होंने कहा कि संदिग्ध लोक सेवकों द्वारा कथित तौर पर एनओसी जारी करने के लिए सीएचए या उनके प्रतिनिधियों से सीधे या निजी व्यक्तियों के माध्यम से रिश्वत के रूप में बेहिसाब धन स्वीकार किया गया था.

तीन अधिकारियों को किया गिरफ्तार

सीबीआई प्रवक्ता के मुताबिक निष्कर्षों के आधार पर सीबीआई ने सहायक औषधि नियंत्रक अरविंद आर हिवाले, औषधि निरीक्षक देवेंद्र नाथ और अधीनस्थ कर्मचारी नागेश्वर एन सब्बानी के खिलाफ मामला दर्ज किया. उन्होंने कहा कि बाद में तीनों अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया गया और उनके आवासों की तलाशी के परिणामस्वरूप 46.70 लाख रुपए की नकदी और लगभग 27.80 लाख रुपए के आभूषण जब्त किए गए.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

source tv9 bharatvarsh

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *