• April 30, 2024 2:17 am

फर्जी डॉक्यूमेंट लेकर गए कोर्ट, अपराधी को दिला दी बेल… क्राइम ब्रांच ने किया जमानत गैंग का भांडाफोड़

मुंबई क्राइम ब्रांच ने जमानत गैंग के 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गैंग फर्जी डॉक्यूमेंट तैयार करके अपराधियों को कोर्ट से बेल दिलवाते थे. आरोपियों के पास से फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड समेत कई तरह के जाली कागज मिले हैं.गैंग फर्जी दस्तावेज के माध्यम से अपराधी को जामीनदार बनाकर कोर्ट में खड़ा करते थे.

अपराधी को बचाने के लिए एक नया अपराध किया. फर्जी कागजात बनाए और कोर्ट के अपराधी की बेल करवा लिया और फिर फरार. कोई फिल्मी कहानी नहीं बल्कि ये सच्चाई है. मुंबई क्राइम ब्रांच की एक यूनिट ने एक ऐसी विचित्र गैंग का भंडाफोड़ किया है जो फर्जी कागज तैयार करके अपराधियों को बेल दिलवा देता था. जांच एजेंसी ने जमानत दिलाने वाले गैंग के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो इस अपराध को अंजाम देते थे.

पुलिस द्वारा जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया जाता था, ये गैंग उसको जमान दिलवाने के लिए जाली कागज तैयार करते थे. गैंग आरोपियों को कोर्ट में फर्जी जमीनदार बनाकर बेल दिलाया करते थे. अपराधी फर्जी डॉक्यूमेंट के जरिए पैसे ऐठते थे फिर एक ही ही व्यक्ति को कई फर्जी दस्तावेज के माध्यम से जामीनदार बनाकर कोर्ट में खड़ा करते थे.

एक ही व्यक्ति के फर्जी कागज तैयार

हैरतअंगेज बात तो ये है कि गैंग एक ही व्यक्ति का फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड, सोलवंसी अलग-अलग कंपनियों के आई डी, बीएमसी स्लिप, बैंक स्टेटमेंट, स्टाम्प बनाकर जमीनदार बनाया करते थे. जब मामले की जानकारी क्राइम ब्रांच यूनिट को मिली तो उन्होंने एक्शन लिया. अपने गुप्त सूत्रों से सूचना मिलने के बाद एजेंसी ने महात्मा फुले नगर मानखुर्द मुंबई से 2 आरोपियों गिरफ्तार किया गया.

आरोपियों के पास से क्या-क्या मिला ?

आरोपियों के नाम अमित नारायण गिजे, अहमद कासिम शेख, संजीव सोहनलाल गुप्ता, उमेश अर्जुन कावले हैं. इन सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है. अपराधियों की इस घटना से कोर्ट में काम करने वाले लोग भी हैरान हैं. अपराधियों के पास से फर्जी आधार कार्ड, राशन कार्ड अलग-अलग कंपनियों के आईडी कार्ड, महानगर पालिका के पावती, एक लैपटॉप, मल्टीपल प्रिंटर, मिनी लैमिनेटर, बैंक स्टेटमेंट, सोलवंसी और कई तरह के सर्टिफिकेट मिले हैं.

 

 

 

 

 

 

 

 

source tv9 bharatvarsh

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *