• April 30, 2024 7:12 am

वर्ल्‍ड इकोनॉमिक फोरम में महाराष्‍ट्र ने किए ₹3.53 लाख करोड़ के करार, पैदा होंगे 2 लाख रोजगार

18जनवरी 2024
स्विट्जरलैंड के दावोस में चल रहे वर्ल्‍ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) की 54वीं वार्षिक बैठक के दौरान महाराष्‍ट्र ने बड़ा निवेश हासिल किया है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि राज्‍य ने 3,53,675 करोड़ रुपये के समझौतों (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं.

शिंदे ने ग्‍लोबल इंडस्‍ट्री के बढ़ते विश्वास को देखते हुए निवेशकों को धन्यवाद दिया, जिन्होंने महाराष्ट्र में 1 लाख करोड़ रुपये के निवेश में रुचि दिखाई.

2 लाख से ज्‍यादा लोगों को नौकरी!

योजनाओं के ठोस कार्यान्वयन पर ध्यान केंद्रित करते हुए, शिंदे ने पिछले वर्ष की तुलना में विकास में तेजी लाने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि इंडस्ट्रियलाइजेशन, स्किल्‍ड मैनपावर और त्वरित निर्णय लेने पर जोर देने के साथ महाराष्‍ट्र की छवि जनोन्मुख (People-Oriented State) राज्‍य के रूप में उभरी है.

बुधवार देर रात CMO की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, इन MoU में राज्य में 2 लाख से ज्‍यादा नौकरियां पैदा होंगी.

  • दावोस सम्मेलन के पहले दिन 6 इंडस्‍ट्री के साथ 1,02,000 करोड़ रुपये के निवेश समझौते हुए, जिसमें 26,000 नौकरियां पैदा होने की संभावना है.

  • दूसरे दिन 17 जनवरी को 8 इंडस्‍ट्री के साथ 2,08,850 करोड़ रुपये के समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए, जिसमें 1,51,900 रोजगार के अवसरों का अनुमान लगाया गया था.

  • वहीं तीसरे दिन 18 जनवरी को 6 इंडस्‍ट्री के साथ 42,825 करोड़ रुपये के MoU पर हस्ताक्षर किए जाएंगे, जिससे अतिरिक्त 13,000 नौकरियां पैदा हो सकती हैं.

अदाणी ग्रुप करेगा 50,000 करोड़ का निवेश

PTI की रिपोर्ट के अनुसार, CM शिंदे ने दावोस में महाराष्ट्र हॉल में विभिन्न इंडस्‍ट्री ग्रुप्‍स के साथ सार्थक चर्चा की. अदाणी ग्रुप के फाउंडर और चेयरमैन ने भी शिंदे से मुलाकात की और उन्होंने महाराष्ट्र में इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर और निवेश के संभावित अवसरों के बारे में बात की. बता दें कि अदाणी ग्रुप ने मेगा डेटा पार्क के लिए अगले 10 वर्षों में 50,000 करोड़ रुपये के निवेश का फैसला लिया है.

ALSO READ

देसी-विदेशी दिग्‍गजों संग चर्चा

CMO की ओर से जारी बयान में बताया गया कि भविष्य में निवेश सहयोग तलाशने के लिए वरिष्ठ उद्योगपति लक्ष्मी मित्तल के साथ एक बैठक बुलाई गई. इसके साथ ही लिकटेंस्टीन (Liechtenstein) के प्रिंस के साथ औद्योगिक निवेश पर भी चर्चा हुई.

मुख्‍यमंत्री ने फ्रांसीसी ट्रेडिंग कंपनी लुइस ड्रेफस के चीफ पॉलिसी ऑफिसर थॉमस कॉउटौडियर और चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर पैट्रिक ट्रेउर से भी मुलाकात की और महाराष्ट्र में औद्योगिक विस्तार पर चर्चा की.

उन्‍होंने दक्षिण कोरिया के ग्योग्नी प्रांत के गवर्नर किम डोंग येओन के साथ एक बैठक के दौरान महाराष्ट्र में एक मजबूत नींव के निर्माण के महत्व पर जोर दिया. वहीं, चेक गणराज्य की विटकोविट्ज़ एटमिका कंपनी (Witkowitz Atomica) के चेयरमैन डेविड क्रोबोक ने ‘स्‍मॉल मॉड्यूलर परमाणु रिएक्टर टेक्‍नोलॉजी’ में निवेश के अवसरों का पता लगाने के लिए से मुलाकात की.

स्रोत : NDTV इंडिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *