• May 10, 2024 12:49 am

मणिपाल यूनिवर्सिटी में पिछले पांच वर्षों में 6700 से ज्यादा ऑन कैंपस जॉब ऑफर्स दिए गए

29 अप्रैल 2023 !  मणिपाल यूनिवर्सिटी में विगत पांच सालों में 6700 से ज्यादा ऑन कैंपस जॉब ऑफर्स दिए गये, हायरिंग करने में प्रमुख कम्पनिया माइक्रोसॉफ्ट, डैल, सिस्को, केपीऍमजी, ईवाय , डेलॉयट, ओरेकल, जुनिपर नेटवर्क, कॉमवॉल्ट, फिलिप्स, शैल, एक्सेंचर, जी-स्केलर, अमेज़न, जीएस एसोसिएट्स आदि है.

पिछले पांच सालों से ऑफर्स एंड प्लेसमेंट पैकेजेस में लगातार अच्छी बढ़ोतरी देखी गई है, जहाँ 2017 बैच में एवरेज पैकेज 5 लाख प्रति वर्ष था आज बैच 2023 में यह बढ़ कर 9 लाख प्रति वर्ष के स्तर को छू रहा है , 2017 में जहाँ हाईएस्ट पैकेज 17 लाख रहा आज वर्ष 2023 में अथिकतम पैकेज अंतर्राष्टीय स्तर पर 1.06 करोड़ प्रति वर्ष एवं राष्टीय स्तर पर 83 लाख प्रति वर्ष को छू रहा है।

मणिपाल यूनिवर्सिटी में ज्यादातर स्टूडेंट्स को ऑन कैंपस प्लेसमेंट ऑफर्स कोर्स के आखिरी वर्ष के शुरुआत में ही मिल जाते है और ऑफ कैंपस एवंऑन कैंपस हायरिंग का रेश्यो 10 : 90 का है।
औसतन हर वर्ष 1700 स्टूडेंट्स प्लेसमेंट्स की इस प्रकिया में भाग लेते हैं।

स्टार्टअप कम्पनिया की हायरिंग एक नई ऊर्जा एवं नए कांसेप्ट को स्टूडेंट्स द्वारा पसंद किया जा रहा है और इंटर्नशिप एवं हैंड्स ऑन लर्निंग प्रोवाइड करने में स्टार्टअपस का अच्छा सहयोग रहता है और हायरिंग भी बढ़ रही है।
प्लेसमेंट सीजन से ठीक पहले संसथान एक्सपर्ट की सहायता से स्टूडेन्ट्स को कैंपस रिक्रूटमेंट ट्रेनिंग प्रोवाइड करता है , जिसमे जनरल एप्टीटुड, सॉफ्टस्कील्स , टेक्निकल फंडामेंटल एवं कोडिंग स्किल्स को अच्छा करने के लिए सेशन ऑर्गनाइज़ किये जाते है , आज के प्रतिस्पर्दा युग में कांटेस्ट बेस्ड एंड हैखाथोन, आईडियाथोन बेस्ड हायरिंग भी प्रचलन में है।

सोर्स :“खास खबर” 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *