• May 13, 2024 12:26 pm

आखातीज पर एक साथ 5 जोड़ों की शादी, दूल्हा-दुल्हन के परिवार पर केस

06 मई 2022 | अजमेर में नाबालिगों की शादी का वीडियो सामने आया है। इसमें 5 नाबालिग जोड़ों की शादी एक साथ करवाई जा रही है। वीडियो सामने आने के बाद एक्टिव हुई पुष्कर पुलिस ने एक दूल्हा-दुल्हन के परिवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जो पुष्कर थाना क्षेत्र के हैं। वहीं, बाकी नाबालिग जोड़ों की शादी को लेकर जांच की जा रही है।

पुष्कर एसएचओ महावीर प्रसाद ने बताया कि वीडियो तिलोरा गांव के एक फोटोग्राफर ने बनाया है। जांच में सामने आया कि यह शादी 3 मई को आखातीज पर पीसांगन तहसील के अमृतपुरा में हुई है। पुलिस को एक नाबालिग दूल्हे की बारात देवलनगर गांव से आने की जानकारी मिली है। इस संबंध में पुष्कर थाने में रिपोर्ट पुलिस की ओर से दर्ज की गई है।

रिपोर्ट में बताया गया है कि देवनगर गांव के एक नाबालिग बेटे का विवाह 3 मई आखातीज को पीसांगन तहसील के अमृतपूरा गांव निवासी एक नाबालिग बेटी के साथ कराकर बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के उल्लंघन का अपराध किया है। मामले में सिपाही विजय सिंह की रिपोर्ट पर दूल्हा-दुल्हन के पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर पुष्कर थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

वीडियो आने पर मचा हड़कंप
अजमेर जिले में एक साथ हुई नाबालिग जोड़ों की शादी को लेकर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी अंजान है। नाबालिग जोड़ों की शादी का वीडियो जारी हुआ तो पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया। मामले में पुलिस के साथ ही प्रशासनिक अधिकारी भी जांच में जुट गए हैं। वहीं, इस मामले में वरिष्ठ अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं।

Source;- ‘’दैनिक भास्कर’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *