• April 26, 2024 10:46 am

खेत से उपभोक्ता तक फल-सब्जियां पहुंचाने को मोबाइल वेंडिग ई-कार्ट शुरू

By

Apr 3, 2021
खेत से उपभोक्ता तक फल-सब्जियां पहुंचाने को मोबाइल वेंडिग ई-कार्ट शुरू

पटियाला : खेत से उपभोक्ता को फल, सब्जियां वितरित करने के लिए ‘किसान खुशहाल पंजाब खुशहाल‘ के तहत बागवानी विभाग ने मोबाइल वेडिग ई-कार्ट शुरू की। सांसद परनीत कौर ने शुक्रवार को इस स्कीम को हरी झंडी दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है और इस श्रृंखला के तहत मोबाइल वेडिग ई-कार्ट (थ्री व्हीलर) सब्सिडी उन युवाओं को प्रदान की जाएगी जो स्वरोजगार करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार बागवानी किसानों को सीधे अपनी उपज बेचने की सुविधा के लिए वेंडिग ई-कार्ट (ई-रिक्शा) पर एक लाख रुपये तक की सब्सिडी दे रही है।
सांसद ने कहा कि आज सेल्फ हेल्प ग्रुप की सदस्य किरण देवी जो सब्जियों की खेती करने वाली महिलाओं के एक समूह के साथ काम करती हैं और साथ ही सब्जियों की खेती करने वाले मोहम्मद शरीफ अब सीधे अपनी सब्जियां बेच सकेंगे। पंजाब सरकार हर क्षेत्र में महिलाओं को समान सम्मान दे रही है, जिसके तहत आज दी गई दो वेंडिग ई-कार्ट में से एक महिला को दी गई है ताकि वह अपने साथी के साथ फल और सब्जियों की खेती करे और साथ ही अब यह सीधे ग्राहकों तक पहुंचने में उनकी मदद करें। एक बार चार्ज करने पर 80 किलोमीटर जाएगी ई-कार्ट

डिप्टी डायरेक्टर (बागवानी) डा. स्वर्ण सिंह मान ने कहा कि विभाग ने फलों और सब्जियों की खेती करने वाले छोटे किसानों के लिए सब्सिडी वाली वेंडिग ई-कार्ट प्रदान की हैं। चार क्विंटल सब्जियों, फलों की क्षमता वाला एक मोबाइल वेंडिग ई-कार्ट एक बार चार्ज करने पर 80 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है. और बागवानी विभाग ने चालू वर्ष में 150 ऐसी वेडिग ई-कार्ट जारी करने का लक्ष्य रखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *