• April 26, 2024 1:29 pm

एमपी में जोरदार बारिश से गुजरात का नर्मदा डैम ओवरफ्लो होने की स्थिति में पहुंचा, नर्मदा घाटी के गांवों के लिए अलर्ट जारी

ByPrompt Times

Aug 27, 2020
एमपी में जोरदार बारिश से गुजरात का नर्मदा डैम ओवरफ्लो होने की स्थिति में पहुंचा, नर्मदा घाटी के गांवों के लिए अलर्ट जारी

मध्यप्रदेश के ओमकारेश्वर डैम से लगातार 70 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। इससे गुजरात के सबसे बड़े सरदार सरोवर डैम खिलखिला उठा है। मध्यप्रदेश में जोरदार बारिश हो रही है, जिससे नर्मदा के जलस्तर बढ़ गया है और अब सरदार सरोवर डैम अपने उच्चतम लेवल 138.06 पर पहुंचने वाला है। डैम से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि अगर पानी की आवक इसी तरह जारी रही तो अगले एक-दो दिनों में डैम के गेट खोलने पड़ सकते हैं। इसे लेकर नर्मदा घाटी के गांवों के लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसके अलावा पिछले एक महीने से बंद 1200 मेगावॉट बिजली क्षमता वाला रिवर बेड पॉवर हाउस की एक यूनिट भी शुरू कर दी गई है।

भारी बरसात से नर्मदा जिले के नदी-नाले उफान पर
मध्यप्रदेश के अलावा गुजरात की नदियों से भी सरदार सरोवर डैम में नए नीर की आवक जारी है। क्योंकि, नर्मदा जिले में जारी बरसात से नदी-नाले उफान पर हैं। मौसम विभाग के बताए अनुसार अभी गुजरात में अगले 2-3 दिन तक तेज बारिश की संभावना है। इससे सरदार सरोवर डैम में पानी की आवक जारी रहने का अनुमान है।

अब तक मौसम की 88% से भी ज्यादा बारिश
पिछले वर्ष की तरह इस बार भी गुजरात में खूब मानसूनी वर्षा हुई है। कुछ जिलों में तो मूसलाधार बारिश ने ​कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, राज्य में अब तक मौसम की 88% से भी ज्यादा बरसात हो चुकी है। जिनमें सबसे ज्यादा कच्छ जोन में 150.87%, सौराष्ट्र जोन में 119.18%, दक्षिण गुजरात जोन में 81.68% और पूर्व मध्य जोन में 68.02 तथा उत्तर जोन में 65.21% मेघ बरसे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *