• April 26, 2024 8:42 am

नवोदय विद्यालय टीजीटी, पीजीटी टीचर भर्ती परीक्षा स्थगित, अब 10 से 16 दिसंबर के बीच होगी एग्जाम

29 नवंबर 2022 |  नवोदय विद्यालय समिति की ओर से टीजीटी पीजीटी टीचर भर्ती परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। पहले यह भर्ती परीक्षा 28 नवंबर से 30 नवंबर 2022 तक होनी थी। नए शेड्यूल के अनुसार, अब ये परीक्षा दिसंबर 2022 में होगी। इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर शेड्यूल चेक कर सकते हैं।

सीबीटी मोड में होगा परीक्षा का आयोजन

नवोदय विद्यालय टीजीटी, पीजीटी भर्ती परीक्षा का आयोजन देश के विभिन्न शहरों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। नवोदय विद्यालय भर्ती परीक्षा का आयोजन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) मोड में किया जाएगा।

नए शेड्यूल के अनुसार, वाइस प्रिंसिपल और प्रिंसिपल पदों के लिए सीबीटी परीक्षा 10 और 11 दिसंबर को दिल्ली क्षेत्र में आयोजित की जाएगी। जबकि अन्य पदों के लिए परीक्षा 15 और 16 दिसंबर को देश भर में आयोजित होगी।

इन पदों पर होगी शिक्षकों की भर्ती

इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से नवोदय विद्यालयों में टीजीटी, पीजीटी और मिसिलिनियस कैटेगरी के शिक्षकों के खाली पदों के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए सिटी इंफॉर्मेशन स्लिप पहले ही जारी की जा चुकी है।

सोर्स :- “दैनिक भास्कर”                      

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *