• May 5, 2024 6:42 am

साल भर के लिए जम्मू का नया मेयर, डिप्टी मेयर कौन? घोषणा होगी कल

ByADMIN

Oct 15, 2022 ##announced, ##jammu, ##Mayor
15 अक्टूबर 2022 | जम्मू नगर निगम के नए मेयर और डिप्टी मेयर के उम्मीदवारों पर बने संशय के बादल 16 अक्तूबर को छंट जाएंगे। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी तरुण चुग जम्मू में रविवार को भाजपा के नए मेयर और डिप्टी मेयर के उम्मीदवारों की घोषणा करेंगे। मेयर और डिप्टी मेयर के पदों के लिए भाजपा की तरफ से बलदेव बलोरिया, प्रमोद कपाही, राजिंद्र शर्मा और नीरज पुरी प्रबल दावेदार है।
भाजपा के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार शॉर्टलिस्ट किए गए चार काउंसलरों के नामों में से ही मेयर और डिप्टी मेयर के उम्मीदवार का चयन किया जाएगा। इसके लिए प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना ने काउंसलरों से चर्चा कर उनकी राय लेकर केंद्रीय नेतृत्व को अपनी रिपोर्ट भेज दी है।राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी तरुण चुग को 16 अक्तूबर को जम्मू जाकर नगर निगम के भाजपा के नए मेयर और डिप्टी मेयर के उम्मीदवारों की घोषणा करने को अधिकृत किया है।
16 अक्तूबर को भाजपा के मेयर और डिप्टी मेयर के उम्मीदवारों की धोषणा के बाद भाजपा के उम्मीदवार 17 अक्तूबर को नगर निगम में मेयर और डिप्टी मेयर के पद के लिए नामांकन दाखिल करेंगे। मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव 21 अक्तूबर को होना है।

उल्लेखनीय है कि जम्मू नगर निगम के निर्वाचित काउंसलरों का पांच साल का कार्यकाल अगले वर्ष पूरा हो रहा है। ऐसे में जो भी नया मेयर और डिप्टी मेयर बनेगा, उसके पास नौ से दस महीने का कार्यकाल ही होगा। अल्प अवधि के लिए काम करने का मौका नए मेयर और डिप्टी मेयर को मिलेगा। चुनाव में नए मेयर और डिप्टी मेयर की छवि का लाभ भाजपा को निगम चुनाव के अलावा आगामी विधानसभा चुनाव में भी लेना चाहती है।

नगर निगम में भाजपा को है पूर्ण बहुमत

नगर निगम में कुल 75 वार्डों में से भाजपा के पास पूर्ण बहुमत है। भाजपा के 44 काउंसलर हैं और चुनाव जीतने के लिए केवल 37 वोट ही चाहिए। ऐसे में भाजपा का मेयर और डिप्टी मेयर बनना तय है। निगम में कांग्रेस के 14 काउंसलर हैं। इनमें से गौरव चोपड़ा के निकल जाने के बाद कांग्रेस के पास 13 ही काउंसलर रह चुके हैं। वहीं 18 काउंसलर निर्दलीय हैं। इनमें से तीन भाजपा में शामिल हो चुके हैं और एक काउंसलर विजय चौधरी का निधन हो चुका है।

रविवार को उम्मीदवारों की घोषणा संभव

रविवार को जम्मू में पार्टी के प्रदेश नेतृत्व से चर्चा कर मेयर और डिप्टी मेयर के उम्मीदवारों की घोषणा संभव है।
– तरुण चुग, राष्ट्रीय महासचिव, भाजपा।

17 अक्तूबर को भाजपा के उम्मीदवार दाखिल करेंगे नामांकन

नगर निगम के नए मेयर और डिप्टी मेयर के भाजपा के उम्मीदवारों की घोषणा 16 अक्तूबर को कर दी जाएगी। 17 अक्तूबर को भाजपा के उम्मीदवार नामांकन भी दाखिल कर देंगे।

सोर्स :-“अमर उजाला”                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *