• May 3, 2024 6:02 am

मंच पर CM ममता बनर्जी की तस्वीर और बैनर नहीं देख भड़के मंत्री, सचिव से मांगी रिपोर्ट

6 जून 2023 !  विश्व पर्यावरण दिवस समारोह के डिस्प्ले बोर्ड, बैनर और मंच पर कहीं भी मुख्यमंत्री की तस्वीर क्यों नहीं है? इस पर प्रदेश के पर्यावरण मंत्री डॉक्टर मानस भुइयां ने रोष जताया है. मंच पर खड़े होकर उन्होंने राज्य के पर्यावरण विभाग की प्रधान सचिव रोशनी सेन से रिपोर्ट मांगी कि ऐसी घटना क्यों हुई. न्यू टाउन के विश्व बांग्ला कन्वेंशन सेंटर में राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा आयोजित पर्यावरण दिवस समारोह के दौरान यह अभूतपूर्व घटना हुई.

पर्यावरण मंत्री ने अपना भाषण देने के लिए उठते ही कहा कि इस सरकार की मुखिया मुख्यमंत्री होने के बावजूद मंच पर उनकी कोई तस्वीर या संदेश नहीं लगाया गया. उन्होंने इस संबंध में राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के प्रबंधन पर भी सवाल उठाए.

भाषण शुरू करते हुए मंत्री मानस भुइयां ने अचानक कहा, “मुझे बड़े अफसोस के साथ यह कहने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है कि कार्यक्रम के आयोजकों या राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तस्वीर या संदेश को मंच पर रखा जाना चाहिए था.”

भाषण के अंत में जब पर्यावरण मंत्री अपना आसन पर बैठने जाने वाले थे. उस समय पर्यावरण परिषद के अधिकारी उनसे कुछ कहना चाहा, लेकिन मंत्री ने इस पर ध्यान नहीं दिया. उल्टे वह अपने बयान पर अड़े है. उन्हें यह कहते हुए सुना गया कि अब से कार्यालय या परिषद के सभी कार्यों में मुख्यमंत्री की तस्वीर मौजूद होनी चाहिए.

इस वर्ष के पर्यावरण दिवस की थीम में प्लास्टिक-प्रदूषण में कमी, आयोजन के बैनर, एलईडी डिस्प्ले बोर्ड सहित विभिन्न स्थानों पर महत्व दिया गया है. इसलिए शायद मुख्यमंत्री की तस्वीर का इस्तेमाल नहीं किया गया.

ममता की तस्वीर नहीं होने पर मंत्री ने विभाग की सचिव से मांगी रिपोर्ट

दूसरे पक्ष के अनुसार मुख्यमंत्री प्रशासनिक प्रमुख होती है. इसलिए सरकारी आयोजनों में उनकी तस्वीर का इस्तेमाल नियमों के दायरे में आता है, जो आज के आयोजन में नहीं किया गया.

बता दें कि राज्य के प्रत्येक विभाग और मंत्री के कार्यालय में सीएम ममता बनर्जी की तस्वीर प्रायः ही रहती है, लेकिन जिस तरह से पर्यावरण दिवस में ममता बनर्जी की तस्वीर नहीं रखी गई. उसे लेकर मंत्री ने रोष जताया है.

डॉ मानस रंजन भुइयां राज्य के बहुत ही वरिष्ठ मंत्री हैं और लंबे समय से राज्य की राजनीति में हैं. फिलहाल मंत्री राज्य के पर्यावरण विभाग का दायित्व संभाल रहे हैं और ममता बनर्जी की करीबी मंत्रियों में जाने जाते हैं.

सोर्स :- ” TV9 भारतवर्ष    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *