• May 9, 2024 5:51 am

श्रीनगर के सरकारी अस्पताल में अब रविवार को होंगे ब्लड टेस्ट, मरीजों को मिलेगी राहत

ByADMIN

Oct 25, 2023 ##prompt times

अक्टूबर 25 2023 ! उत्तराखंड के श्रीनगर गढ़वाल स्थित संयुक्त उप जिला अस्पताल में अब रविवार को भी खून की जांचें हो सकेंगी. इसका लाभ संयुक्त अस्पताल पर निर्भर स्थानीय लोगों के साथ घनसाली, पैठाणी, थलीसैंण, रुद्रप्रयाग समेत अन्य क्षेत्रों के मरीजों को मिलेगा. वहीं डॉक्टरों को भी हिदायत दी गई है कि वे मरीजों से प्राइवेट लैब में जांचें न करवाएं, जिससे कि ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले गरीब मरीजों को कम दामों में बेहतर इलाज मिल सके.श्रीनगर के इस अस्पताल को रेलवे परियोजना द्वारा हाईटेक किए जाने के बाद यहां की स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार हुआ है. विशेषज्ञ डॉक्टर होने के कारण यहां दूरदराज से ग्रामीण इलाज कराने के लिए पहुंचते हैं. हर रोज यहां 500 से ज्यादा मरीज इलाज करवाने के लिए पहुंचते हैं.

ऐसे में अधिकतर मरीजों की बीमारी का पता लगाने के लिए खून आदि की जांचें करनी होती हैं, लेकिन कई बार अस्पताल में लैब बंद होने के कारण मरीजों को प्राइवेट लैब से महंगे दामों पर खून व अन्य जांचें कराने को मजबूर होना पड़ता है. अब डीजी हेल्थ के निर्देश के बाद यहां रविवार को भी लैब खुली रहेगी, जहां मरीज अपनी खून सबंधी जांचें करा सकते हैं.

स्वास्थ्य महानिदेशक विनीता शाह ने बताया कि अस्पताल से बाहर प्राइवेट लैब में खून की जांच की शिकायत को लेकर उनके द्वारा अस्पताल में ही जांच करवाने को लेकर सख्त निर्देश दिए गए हैं. साथ ही प्राइवेट लैब की जांच डॉक्टरों को न लिखने की हिदायत दी गई है. उन्होंने बताया कि अति आवश्यक होने पर अगर संबंधित जांच अस्पताल में उपलब्ध न हो, तभी डॉक्टर बाहर से जांच करवाएं. इसके साथ ही विभाग द्वारा अनुबंधित चंदन लैब के साथ ही विभागीय लैब को रविवार को भी खुला रखा जाएगा, जिससे हफ्ते के सातों दिन मरीजों को इसका लाभ मिल सके.

सोर्स :-“न्यूज़ 18 हिंदी|”   

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *