• May 11, 2024 12:18 am

बीच सड़क पर पुलिस ने बत्तखों की ऐसे की मदद

1 जुलाई 2022 | दुनिया में बहुत से ऐसे लोग हैं जो बेजुबान जानवरों (Animals) की मदद करते हैं और उनके मुश्किल जीवन को कुछ आसान बनाने की कोशिश करते हैं. ऐसा ही कुछ एक पुलिस कर्मचारी ने किया है और लोगों की खूब तारीफें (Compliments) भी बंटोरी हैं. 

वीडियो ने जीता दिल

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर शेयर किया गया है. वीडियो पैरिस का बताया जा रहा है. इस क्लिपिंग में आपको बत्तख और उसके चार छोटे-छोटे बच्चे दिखाई देंगे. इन्हें देखकर लगता है कि ये सब सड़क पार करना चाहते हैं. तभी कुछ ऐसा होता है जिसने सबको हैरान करके रख दिया. पहले आप भी इस वायरल वीडियो (Viral Video) को जरूर देखें…

पुलिस वाले ने की मदद

बत्तखों की मदद करने के लिए एक पुलिस कर्मचारी आगे आता है और गाड़ियों को रोककर इन मासूम जानवरों (Ducks) को सड़क की दूसरी तरफ लेकर जाता है. वहां मौजूद लोग भी ये नजारा देखकर मुस्कुरा रहे होते हैं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो आग की तरह फैल रहा है. कुछ यूजर्स (Social Media Users) का कहना है कि आज कल के दौर में हमें ऐसे ही लोगों की जरूरत है जो किसी की भी मदद करने के लिए आगे आएं. 

महज 21 सेकंड के इस वीडियो ने बहुत ही प्यारा मैसेज भी दिया है. इस वीडियो को अब तक 3 मिलियन से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं. 17 हजार से ज्यादा बार इसे रीट्वीट (Retweet) किया जा चुका है. इतना ही नहीं एक लाख से ज्यादा लोगों ने वीडियो को पसंद भी किया है. इस तरह के वीडियोज लोगों को न केवल एक दूसरे की बल्कि अपने से कमजोर की भी मदद (Help) करने के लिए मोटीवेट करते हैं.

Source;-“ZEE न्यूज़हिंदी”   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *