• April 27, 2024 11:37 am

4जी चलने से घाटी के लोग खुश- लोगों ने ली राहत की सांस

By

Feb 8, 2021
4जी चलने से घाटी के लोग खुश- लोगों ने ली राहत की सांस

कश्मीर घाटी में 550 दिनों से अधिक समय बाद 4जी मोबाइल इंटरनेट सेवाओं की बहाली के बाद घाटी के छात्र काफी खुश हैं। उन्होंने कहा कि हाईस्पीड इंटरनेट के चलने से अब ऑनलाइन पढ़ाई में आसानी होगी। वहीं व्यवसाइयों व अन्य लोगों ने भी राहत की सांस ली है।

श्रीनगर में शनिवार को जहां भी नजरें गईं वहां लोग हाई स्पीड 4जी इंटरनेट का आनंद लेते दिखे। इस बीच छात्रों के एक ग्रुप ने अमर उजाला के साथ बात करते हुए केंद्र सरकार और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा का शुक्रिया अदा किया। फाइका अशरफ नाम की एक छात्रा ने कहा कि अब उन्हें हाई स्पीड इंटरनेट से ऑनलाइन पढ़ाई करने में कोई दिक्कत नहीं आएगी।

पिछले कई महीनों के दौरान जो नुकसान हुआ है उसकी भी भरपाई हो जाएगी। एक अन्य छात्र मेहराज अहमद ने कहा कि पहले 2जी इंटरनेट से उन्हें दिक्कत पेश आती थी। वह सही से ऑनलाइन क्लास नहीं दे पाते थे। लेकिन अब जब तक स्कूल खुलते तब तक उम्मीद है कि वह अच्छे से ऑनलाइन पढ़ाई कर पाएंगे।

वहीं आईटी सेक्टर से जुड़े जिब्रान खान ने बताया कि उन्हें 2जी से काफी दिक्कत हो रही थी। उन्होंने बताया कि आईटी सेक्टर इंटरनेट पर निर्भर है और इंटरनेट बंद होने के चलते कई कंपनियां प्रदेश से बाहर शिफ्ट हो गई थीं और कइयों की नौकरियां भी चली गई थीं। लेकिन अब उम्मीद है कि कंपनियां दोबारा से अपने ऑपरेशन घाटी में शुरू करेंगी और जो बेरोजगार हुए थे उन्हें दोबारा रोजगार मिल पाएगा। 4जी इंटरनेट की बहाली से बिजनेस सेक्टर से जुड़े लोग भी काफी खुश हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *