• May 25, 2024 8:53 pm

पीएम किसान- 75 लाख किसानों की लटकी किस्त, फौरन चेक करें नई लिस्ट में अपना नाम वरना नहीं मिलेगी 10वीं किस्त

29 अक्टूबर 2021 | पीएम किसान सम्मान निधि की 10वीं किस्त आने से पहले आप अपने आधार, अकाउंट नंबर और बैंक अकाउंट नंबर को एक बार जरूर चेक कर लें। क्योंकि इनमें हुई थोड़ी भी गड़बड़ी आपको सम्मान निधि के 6000 रुपये से वंचित कर सकती है। पीएम किसान पोर्टल पर दिए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछली किस्त के 2000 रुपये करीब 75 लाख किसानों के खाते में नहीं पहुंच पाए हैं। इनमें से 67.72 लाख किसानों का पेमेंट लटक गया है और 7.27 लाख किसानों का पेमेंट फेल हो चुका है।

क्यों लटकी है किस्त

अगर आपको अगस्त-नवंबर की 2000 रुपये की किस्त नहीं मिल पाई है तो हो सकता है आपके कागजात में कोई कमी रह गई हो। मसलन, हो सकता है आपके आधार, अकाउंट नंबर और बैंक अकाउंट नंबर में गलती हो। अगर ऐसा हुआ तो आपको आने वाली किस्तें भी नहीं मिल पाएंगी। अगर आप अगली किस्त चाहते हैं कि बिना किसी रुकावट के आपके खाते में आ जाए तो अपना स्टेटस चेक करें और जो भी गलती है उसे सुधार लीजिए। जानें  ऐसी गलती को आप घर बैठे दुरुस्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) भी जाने की जरूरत नहीं है। ये हैं आसान स्टेप..

  • PM-Kisan Scheme की ऑफिशियल वेबसाइट (https://pmkisan.gov.in/) पर जाएं। 
  • इसके फार्मर कॉर्नर के अंदर जाकर Edit Aadhaar Details ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • आप यहां पर अपना आधार नंबर दर्ज करें। इसके बाद एक कैप्चा कोड डालकर सबमिट करें।
  • अगर आपका केवल नाम गलत होता है यानी कि अप्लीकेशन और आधार में जो आपका नाम है दोनों अलग-अलग है तो आप इसे ऑनलाइन ठीक कर सकते हैं।
  • अगर कोई और गलती है तो इसे आप अपने लेखपाल और कृषि विभाग कार्यालय में संपर्क करें

इसे अलावा वेबसाइट पर दिए गए Helpdesk ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप आधार नंबर, अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर एंटर करने के बाद जो भी गलतियां हैं, उन्हें सुधार सकते हैं।जैसे आधार नंबर में सुधार, स्पेलिंग में गलती ऐसी तमाम गलतियों को ठीक किया जा सकता है। आपके पैसे क्यों अटक गए हैं, इसकी भी जानकारी मिल जाएगी, ताकि आप गलतियों को सुधार सकें।

किस्त लटकने वाले टॉप-15 राज्य

राज्यरजिस्टर्ड किसानपेमेंट फेलपेमेंट पेंडिंग
पश्चिम बंगाल4,106,6193,3881,882,879
ओडिशा4,053,42819,8601,140,563
असम3,125,6951,796719,065
उत्तर प्रदेश28,175,069121,676658,380
महाराष्ट्र11,465,49395,649402,009
राजस्थान7,879,18155,606374,513
मध्य प्रदेश9,003,09754,076307,766
कर्नाटक5,746,94575,196305,883
झारखंड3,085,2904,387203,692
गुजराात6,470,88853,076202,195
बिहार8,379,01326,561151,742
आंध्र प्रदेश5,827,02255,112128,455
छत्तीसगढ़़3,890,59423,91259,788
केरल3,720,07319,96744,310
उत्तराखंड934,9009,65834,419

स्रोत: पीएम किसान पोर्टल

कैसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम

सबसे पहले पीएम किसान पोर्टल https://pmkisan.gov.in/  पर जाएं । होम पेज पर मेन्यू बार देखें और यहां ‘फार्मर कार्नर’ पर जाएं।  यहां Beneficiary List पर क्लिक/टैप करें। इतना करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक पेज खुलेगा। यहां आप स्टेट में ड्रॉप-डाउन मेन्यू से अपने राज्य को सिलेक्ट करें। इसके बाद दूसरे टैब में जिला, तीसरे में तहसील या उप जिला, चौथे में ब्लॉक और पांचवें में अपने गांव का नाम चुनें। इसके बाद Get Report पर क्लिक करते ही पूरे गांव की लिस्ट आपके सामनें होगी।

Source :- लाइव हिंदुस्तान न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *