• April 29, 2024 3:40 pm

बारिश से टमाटर की तुड़ाई कम, भावों में तेजी से खिले किसानों के चेहरे

5 मई 2023 ! पिछले तीन दिन से रुक रुककर हुई बारिश से जहां गर्मी के महीने मई में भी लोगों को गुलाबी ठंड का अहसास हो रहा है। वही बारिश के कारण टमाटर की तुड़ाई कम होने से इसके भाव में हुई बढ़ोतरी से उत्पादक भी उत्साहित हैं।
हालाकिं किसानों का ये भी कहना है कि बारिश के बाद तेज धूप निकलने के बाद टमाटर खराब होने की भी आशंका है। टमाटर उत्पादक किसान संदीप कुमार ने बताया कि वैसे तो मई में काफी गर्मी होती है, लेकिन कई वर्ष के बाद मई के महीने में ऐसा मौसम देखने को मिला है।
उन्होंने बताया कि बारिश की वजह से टमाटर की तुड़ाई कम होने के कारण पिछले तीन चार दिन से इसके भाव में तेजी आई है। इससे पहले जहां टमाटर की एक क्रेट का भाव 150 रुपए तक था, वही अब 300 से 320 तक व्यापारी उनके खेत से ही खरीद कर ले जा रहे हैं। हालांकि किसानों का ये भी कहना है कि बारिश के बाद मौसम गर्म होने के कारण टमाटर की फसल खराब भी हो सकती है।

सोर्स :“खास खबर” 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *