• May 2, 2024 12:37 pm

सोने के लॉकेट के लालच में मासूम बच्ची की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ByPrompt Times

Sep 22, 2020
सोने के लॉकेट के लालच में मासूम बच्ची की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • महज 24 घण्टे के भीतर सुलझाई अंधे कत्ल की गुत्थी
  • क्षेत्रवासियों ने की पुलिस की सराहना , जताया आभार

कसडोल सोने की लॉकेट के लालच में मासूम बच्ची का हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने महज 24 घण्टे के भीतर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है । मामले में आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक  519 / 20 धारा 302 , 397 कायम कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया । अंधे कत्ल की गुत्थी महज 24 घण्टे के भीतर सुलझाने के लिए क्षेत्रवासियों पुलिस अधीक्षक सहित मामले को सुलझाने वाले सभी मैदानी अधिकारी कर्मचारियों का आभार जताया ।
        पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कसडोल थाना क्षेत्र के ग्राम कटगी निवासी मेला राम शाहजीत की 11 वर्षीय पुत्री कु मानसी 18 सितम्बर को करीब दोपहर 12 बजे से अपने सहेली के पास खेलने जाने के लिए घर से निकली थी और शाम 4 बजे तक वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन की लेकिन उसका कहीं भी पता नहीं चला दूसरे दिन सुबह करीब 6 बजे गांव के ही शनि मंदिर और जोक-  नदी के बीच झाड़ियों के बीच कु मानसी का खून से लथपथ शव ग्रामीणों को मिला । परिजनों ने तत्काल इस घटना की सूचना फोन पर पुलिस थाना कसडोल को दी । कसडोल थाना प्रभारी डी बी उईके ने घटना की सूचना तत्काल पुलिस अधीक्षक आई के एलेसेला , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल ,एस डी ओ पी सुभाष दास को दी और सोनाखान चौकी प्रभारी अश्विनी पड़वार के साथ घटनास्थल पहुंचकर मौका मुआयना किया । वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी तत्काल मौके पर पहुंच गए और घटना की बारीकियों से अध्ययन किया और प्रथम दृष्टया हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया और पुलिस अधीक्षक आई के एलेसेला ने मामले की जांच के लिए थाना प्रभारी गिधौरी ओ पी त्रिपाठी , चौकी प्रभारी लवन पुरुषोत्तम कुर्रे , थाना प्रभारी सुहेला रोशन राजपूत , चौकी प्रभारी सोनाखान अश्विनी पड़वार ,टी आई डी बी उईके के नेतृत्व में विशेष जांच टीम गठित किया । चूँकि मृतिका मासूम बच्ची के गले से सोने का लॉकेट गायब मिला था इसलिए पुलिस को लगा कि हो न हो सोने के लॉकेट के लिए ही बच्ची की हत्या की गई होगी और इसी बिंदु पर फोकस करते हुए पुलिस ने जांच शुरू की । जांच टीम को पता चला कि गांव के ही भक्कू उर्फ प्रेम देवांगन उम्र ( 30 ) 19 सितम्बर को सुबह करीब 6 बजे से रायपुर जाने के लिए घर से निकला है जहाँ पर उसकी दो बहनें रहती है ।भक्कू के घर वालों के बताए अनुसार पता ठिकाने पर पुलिस ने जाकर तस्दीक की तो भक्कू अपने दोनों बहनों में से किसी के घर नहीं पहुंचा था ।इस बीच पुलिस को पता चला कि भक्कू कसडोल क्षेत्र के ही ग्राम पीसीद से 20 सितंबर को करीब 10 बजे अपने मामा के घर से खाना खाकर रायपुर के लिए निकला है पुलिस तत्काल हरकत में आ गई और चौकी प्रभारी लवन पुरुषोत्तम कुर्रे के नेतृत्व में पुलिस ने सड्डू रायपुर से उसकी बहन के घर से भक्कू को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया तो आरोपी ने अपना अपराध कबूल कर बच्ची के गले के सोने के लॉकेट के लिए हत्या करना बताया । आरोपी भक्कू द्वारा पुलिस को बताए इकबालिया बयान के अनुसार आरोपी ने पहले मासूम बच्ची को तमाचा जड़ा ,उसके बाद गला दबाकर हत्या कर दिया और पत्थर से सिर पर चोट किया , मासूम की मौत हो जाने के बाद गले का लॉकेट निकालकर भाग निकला । उनने लॉकेट को कटगी के ही बालाजी ज्वेलर्स के पास अपनी बच्ची का स्वास्थ्य खराब होने का बहाना बनाकर बेचा था । आरोपी के निशानदेही पर पुलिस ने सोने का लॉकेट , आरोपी का खून से सना कमीज , वॉर किए गए पत्थर तथा झाड़ियों के पत्ते जिससे आरोपी ने अपना हाथ पोंछा था बरामद कर जप्त किया गया ।
मामला सुलझाने इनकी रही अहम भूमिका
        ग्राम कटगी में घटित सनसनी खेज अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस अधीक्षक आई के एलेसेला ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पॉल , एस डी ओ पी सुभाष दास के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी डी बी उईके के नेतृत्व में थाना प्रभारी गिधौरी ओ पी त्रिपाठी , थाना प्रभारी सुहेला रोशन राजपूत , चौकी प्रभारी लवन पुरुषोत्तम कुर्रे , चौकी प्रभारी सोनाखान अश्विनी पड़वार ,उप निरीक्षक आर एन भगत , उप निरीक्षक एस के नेताम , प्रधान आरक्षक गण संजय सोनी , अमोल सिंह कंवर , मनहरण वर्मा , सत्य कुमार पैकरा , परमानंद रथ , महेश्वर वर्मा , आरक्षकों चमन मिथलेश , फागू लाल निराला , सत्येन्द्र बंजारे , नरेश खूंटे , मिलन साहू , राजकुमार ध्रुव , विकास पाण्डेय , उमेश राठौर , मोहिन्दर सिंह , अजय बंजारे , मिर्जा अब्बास , राममोहन राय , महिला आरक्षक मेमिन ब्रम्हे का सराहनीय भूमिका रही ।

अशोक कुमार टंडन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *