• May 1, 2024 8:23 pm

भाटा गांव चौक में चलाया गया जन जागरूकता अभियान ।

सुनो रायपुर अभियान के तहत सुबह 11:00 बजे शहर की जय स्तंभ चौक, भाटा गांव चौक एवं भगत सिंह चौक में दो पहिया, चार पहिया वाहन चालकों को यातायात नियमों की

जानकारी दी गई इस दौरान दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाने व मोबाइल से बात नहीं करने की समझाइश दी गई एवं चार पहिया वाहन चालकों को बिना सीट बेल्ट लगाएं वाहन नहीं चलाने निर्देशित किया गया, साथ ही यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने निर्देशित किया गया इस अभियान में श्री सतीश ठाकुर उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर , श्री विरेंद्र चतुर्वेदी नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन, निरीक्षक अंबिका प्रसाद ध्रुव ,लक्ष्मी प्रसाद जायसवाल एवं विशाल कुजुर के साथ संचय ग्रुप एवं सदस्यगण की सहभागिता रही ।

संकल्प हमारा है ..

रायपुर ट्रैफिक पुलिस की नई पहल सुनो रायपुर के साथ मिलकर संचय एजुकेशन सोसायटी के सदस्यो ने भाटागांव चौक व अंतरराज्यीय बस टर्मिनल में सुनो रायपुर संबंधित जानकारी लोगों तक पहुंचाई एवं लोगो को उनके ट्रैफिक नियम के प्रति कर्तव्यों को बताते हुए संकल्प पत्र पहुंचाया गया ।

नया साल के उपलक्ष्य में ट्रैफिक पुलिस ने रायपुर ट्रैफिक व्यवस्था को मजबूत बनाने एक नई पहल लाई है, जिसके अंतर्गत रायपुरवासी स्वयं यातायात नियम पालन करने हेतु संकल्प पत्र लिखकर नया साल में अपने संकल्प पूर्ण कर यातायात को सुगम व सुरक्षित बनाने में अपना सफल योगदान देंगे ।

रायपुर ट्रैफिक पुलिस के इस कार्यक्रम में आज सुबह 11.00 बजे से भाटागांव में ट्रैफिक पुलिस के साथ संचय एजुकेशन सोसायटी के वॉइस चेयरमैन नरेश दामों, डायरेक्टर सरदार मनदीप सिंह, जर्नल मैनेजर रंजन नाग हेमलता सोनी, शेखर डे, गायत्री, सिमरन, देवेश सिंह ठाकुर, हिमानी ठाकुर उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *