• April 28, 2024 10:16 pm

कोरोना वैक्सीन लगाने में सबसे आगे राजस्थान- स्वास्थ्य मंत्री ने केंद्र से मांगी 60 लाख और डोज

By

Mar 10, 2021
सफाई कर्मचारियों के लिए टीकाकरण शिविर आज

राजस्थान कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccination in Rajasthan) लगाने के मामले में सबसे आगे हैं. अब राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने केंद्र सरकार से 60 लाख कोरोना वैक्सीन (60 Lakh Corona Vaccine) की मांग की है. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि राजस्थान में मार्च के महीने में 67 लाख वैक्सीन की जरूरत है. मगर राज्य के पास केवल मंगलवार तक की ही वैक्सीन बचीं है.

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि पूरे देश के वैकसीनेशन (Vaccination) में 50 प्रतिशत भागीदारी राजस्थान की है. अब 60 लाख वैक्सीन के लिए डॉ. रघु शर्मा ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और नीति आयोग के सदस्य डॉ. पॉल से बातचीत की है. मंत्री ने मांग की है कि राज्य को जल्द से जल्द वैक्सीन मुहैया कराई जाए. राजस्थान में मार्च के महीने में 67 लाख कोरोना वैक्सीन की जरूरत पड़ेगी.

विधानसभा में कोरोना टीकाकरण शुरू
सोमवार को राजस्थान विधानसभा में टीकाकरण की शुरुआत हुई. विधानसभा में वैक्सीनेशन के प्रभारी डॉ. नरोत्तम शर्मा ने बताया कि विधानसभा में वैक्सीनेशन के लिए 30 डॉक्टरों की टीम को तैनात किया गया है. विधायकों की मेडिकल जांच करने के बाद ही उन्हें वैक्सीन लगाया जा रहा है. विधानसभा में 60 साल के ऊपर के विधायकों ने कोरोना वैक्सीन लगाई गई है. यहां मंत्री हरीश चौधरी, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, डॉ. बीडी कल्ला और मंत्री भंवर सिंह भाटी शामिल हैं. दूदू विधायक बाबूलाल नागर ने विधानसभा में परिवार सहित वैक्सीन लगवाई.

विधानसभा मे बनाया गया मिनी आईसीयू
विधायकों के वैक्सीनेशन के लिए पूरी सावधानी बरती गई. अगर वैक्सीन लगने के बाद किसी विधायक की तबीयत बिगड़े तो इसके लिए भी इंतजाम किया गया था. इसके लिए यहां मिनी आईसीयू बनाया गया था. विधायकों के वैक्सीनेशन के लिए ऐसी व्यवस्था बनाई गई थी कि उन्हें इंतजार नहीं करना पड़े. मौके पर ही विधायकों का रजिस्ट्रेश किया गया और उसके बाद मैडिकल जांच कर वैक्सीन लगाई गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *