• May 7, 2024 11:28 pm

डिजिटल मल मतदाता पहचान पत्र डाउनलोड करने वाले राज्यों में पहले स्थान पर राजस्थान- शहरों में आगे जयपुर

By

Feb 18, 2021
डिजिटल मल मतदाता पहचान पत्र डाउनलोड करने वाले राज्यों में पहले स्थान पर राजस्थान- शहरों में आगे जयपुर

राजस्थान के एक लाख 34 हजार से ज्यादा मतदाताओं ने अपने मतदाता फोटो पहचान पत्र (इपिक) को ऑनलाइन डाउनलोड किया। इससे राजस्थान अब ऑनलाइन मतदाता पहचान पत्र डाउनलोड करने वाले राज्यों में पहले स्थान पर पहुंच गया है।

भारत निर्वाचन आयोग की डिजिटल इपिक को डाउनलोड करने की सुविधा का लाभ राजस्थान के मतदाता खूब उठा रहे हैं। इस लेकर आयोग ने कुछ आंकड़े जारी किए हैं, जिसके अनुसार राज्य के एक लाख 34 हजार से ज्यादा मतदाताओं ने अपने इपिक को ऑनलाइन डाउनलोड कर देशभर में पहले स्थान पर जगह बनाई है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने कहा कि कोरोना काल में विभाग द्वारा ऑनलाइन नाम जुड़वाने की सुविधा को भी राज्य के लोगों ने अपनाया था और लाखों की संख्या में मतदाताओं ने अपने नाम ऑनलाइन जुड़वाए थे।

आयोग द्वारा डिजिटल इपिक डाउनलोड की सुविधा को जैसे ही लांच किया गया, राज्य में मतदाताओं ने इसे भी हाथों-हाथ लिया। उन्होंने बताया कि देशभर में सर्वाधिक इपिक कार्ड राजस्थान वासियों ने डाउनलोड किए हैं।

गुप्ता ने बताया कि फिलहाल यह सुविधा उन मतदाताओं को दी गई है, जिनके नाम एक जनवरी 2021 के बाद मतदाता सूची में जोड़े गए हैं और जिनके मोबाइल नंबर आवेदन के समय दर्ज करवाए गए हैं।

उन्होंने बताया कि राज्य में दो लाख 24456 मतदाताओं में से एक लाख 34401 मतदाताओं ने इपिक कार्ड डाउनलोड कर लिए हैं।

राजस्थान में सर्वाधिक डाउनलोड जयपुर में हुए हैं, जहां 28,565 मतदाताओं ने अपने इपिक कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड किए। उन्होंने बताया कि लगभग 59.85% मतदाताओं ने अब तक अपने कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर लिए हैं।

गौरतलब है कि भारत निर्वाचन आयोग ने 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर देशभर में इपिक को ऑनलाइन डाउनलोड करने की सुविधा शुरू की थी।

अधिकारी ने बताया कि जिन्होंने अपना मोबाइल नंबर दर्ज करवाया था, वही मतदाता अभी इस सुविधा का उपयोग कर सकते हैं। जल्द ही इस सुविधा को अन्य मतदाताओं के लिए भी शुरू किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *