• April 30, 2024 2:29 am

राज्यसभा ने सभापति वेंकैया नायडू को दी विदाई

ByADMIN

Aug 8, 2022 ##, ##Rajya Sabha

8 अगस्त 2022  संसद के मानसून सत्र की कार्यवाही आज शुरू हुई, तो राज्यसभा में सभापति एम. वेंकैया नायडू को विदाई दी गई. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज हम सब यहां आपके कार्यकाल के समापन पर आपका धन्यवाद करने के लिए मौजूद हैं. यह इस सदन के लिए बहुत ही भावुक क्षण है. सदन के कई ऐतिहासिक क्षण आपकी गरिमामयी उपस्थिति से जुड़े हैं. आपने कई बार कहा है, मैं राजनीति से संन्यास ले चुका हूं, लेकिन सार्वजनिक जीवन से नहीं थक रहा हूं. इसलिए, इस सदन का नेतृत्व करने की आपकी जिम्मेदारी अब समाप्त हो सकती है. लेकिन देश के साथ-साथ सार्वजनिक जीवन में मेरे जैसे कार्यकर्ताओं को आपके अनुभवों का लाभ मिलता रहेगा.

 संसद के मानसून सत्र की कार्यवाही आज शुरू हुई, तो राज्यसभा में सभापति एम. वेंकैया नायडू को विदाई दी गई. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज हम सब यहां आपके कार्यकाल के समापन पर आपका धन्यवाद करने के लिए मौजूद हैं. यह इस सदन के लिए बहुत ही भावुक क्षण है. सदन के कई ऐतिहासिक क्षण आपकी गरिमामयी उपस्थिति से जुड़े हैं. आपने कई बार कहा है, मैं राजनीति से संन्यास ले चुका हूं, लेकिन सार्वजनिक जीवन से नहीं थक रहा हूं. इसलिए, इस सदन का नेतृत्व करने की आपकी जिम्मेदारी अब समाप्त हो सकती है. लेकिन देश के साथ-साथ सार्वजनिक जीवन में मेरे जैसे कार्यकर्ताओं को आपके अनुभवों का लाभ मिलता रहेगा.

इस बार का 15 अगस्त, स्वतंत्र भारत में पैदा हुए राष्ट्रपति, उपाध्यक्ष, अध्यक्ष और PM के नेतृत्व में मनाया जाएगा

राज्यसभा में पीएम मोदी ने एम. वेंकैया नायडू के विदाई भाषण में कहा, इस बार का 15 अगस्त, स्वतंत्र भारत में पैदा हुए राष्ट्रपति, उपाध्यक्ष, अध्यक्ष और प्रधानमंत्री के नेतृत्व में मनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि सभापति वेंकैया नायडू के कार्यकाल के दौरान राज्यसभा की उत्पादकता 70 प्रतिशत बढ़ी. सांसदों की उपस्थिति बढ़ी. पीएम मोदी ने मातृभाषा के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू की तारीफ की. उन्होंने कहा कि उपराष्ट्रपति नायडू के वन-लाइनर्स प्रसिद्ध हैं. वे विट-लाइनर्स हैं. भाषाओं पर उनकी पकड़ बहुत अच्छी रही है. उपराष्ट्रपति के रूप में आपने युवा कल्याण के लिए बहुत समय समर्पित किया.

देश के वर्तमान राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और PM सभी स्वतंत्र भारत में पैदा हुए: PM मोदी

राज्यसभा में पीएम मोदी ने कहा, हम इस बार ऐसा स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं, जब देश के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, अध्यक्ष और प्रधानमंत्री वे सभी लोग हैं जो स्वतंत्र भारत में पैदा हुए थे. और ये सभी बहुत ही सामान्य पृष्ठभूमि से हैं. मुझे लगता है कि इसका प्रतीकात्मक महत्व है

देश के साथ मेरे जैसे कार्यकर्ता को आपके अनुभवों का लाभ मिलता रहेगा: PM मोदी

राज्यसभा में पीएम मोदी ने सभापति वेंकैया नायडू के विदाई के मौके पर कहा, आपने कई बार कहा है, मैं राजनीति से संन्यास ले चुका हूं, लेकिन सार्वजनिक जीवन से नहीं थक रहा हूं. इसलिए, इस सदन का नेतृत्व करने की आपकी जिम्मेदारी अब समाप्त हो सकती है. लेकिन देश के साथ-साथ सार्वजनिक जीवन में मेरे जैसे कार्यकर्ताओं को आपके अनुभवों का लाभ मिलता रहेगा.

सभापति एम. वेंकैया नायडू की राज्यसभा से विदाई सदन के लिए बहुत ही भावुक क्षण: PM मोदी

राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, आज हम सब यहां सदन के सभापति और उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू को उनके कार्यकाल के समापन पर धन्यवाद देने के लिए मौजूद हैं. यह इस सदन के लिए बहुत ही भावुक क्षण है. सदन के कई ऐतिहासिक क्षण आपकी गरिमामयी उपस्थिति से जुड़े हैं.

Source;-“न्यूज़ 18 हिंदी”   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *