• May 20, 2024 7:59 pm

मालामाल हुए निवेशक, इस केमिकल कंपनी के शेयर ने दो साल में दिया 1000% का रिटर्न, 

ByADMIN

Jun 28, 2022
28 जून 2022 |स्पेशियलिटी केमिकल कंपनी Yasho Industries Ltd ने दो साल में अपने शेयरधारकों को दिया 10 गुना रिटर्न दिया है। इस अवधि के दौरान कंपनी के शेयर की कीमत 10 गुना बढ़ गई। कंपनी के शेयर की कीमत 29 जून 2020 को 118.80 रुपये से बढ़कर 24 जून 2022 को 1309.10 रुपये हो गई। यह कंपनी रबर और लेटेक्स, फूड एंड फ्लेवर, इत्र, लुब्रिकेंट्स जैसे उद्योगों के लिए परफॉर्मेंस केमिकल बनाती है। यह स्पेशियलिटी और फाइन केमिकल्स का एक ग्लोबल मैन्युफैक्चर और सप्लायर है।

पीछे मुड़कर देखें, तो पिछले दो साल केमिकल कंपनियों के लिए बहुत अच्छे रहे हैं। कई कंपनियों ने अपने शेयरधारकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है और ये कंपनियां अब निवेशकों की पसंदीदा बन गई है। चीन की प्लस वन रणनीति, मजबूत घरेलू मांग, विशिष्ट उत्पादों के लिए वैश्विक ग्राहकों की मांग और सरकार की आत्मानिर्भर भारत पहल ने कंपनी के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है।

दो साल में कंपनी की आय हुई दोगुनी

कंपनी के शेयर की कीमत में वृद्धि को शानदार फाइनेंशियल परफॉर्मेंस से सपोर्ट मिला है। पिछले दो वर्षों में कंपनी की आय दोगुनी हो गई है, जो वित्त वर्ष 2020 में 300 करोड़ रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 2022 में 624 करोड़ रुपये हो गई है। पीबीआईडीटी केवल दो वर्षों में 42.9 करोड़ रुपये से बढ़कर 103.7 करोड़ रुपये हो गया है, जो लगभग 2.5 गुना है। साथ ही कंपनी का बॉटम लाइन 4.3 गुना हो गया है, जो 12.04 करोड़ रुपये से बढ़कर 52.73 करोड़ रुपये हो गया।

जानिए कितने पीई पर ट्रेड कर रहा शेयर

कंपनी वर्तमान में 31.79x के इंडस्ट्री पीई की तुलना में 28.3x के टीटीएम पीई पर कारोबार कर रही है। FY22 में कंपनी ने 41.7% का ROE और 28.7% का ROCE देकर अपने साथियों से बेहतर प्रदर्शन किया।

बाजार में मंगलवार सुबह 10.06 बजे यशो इंडस्ट्रीज लिमिटेड का शेयर पिछले बंद भाव से 0.39% की वृद्धि के साथ 1353.50 रुपये पर कारोबार कर रहा था। शेयर का 52 सप्ताह का उच्च 2099 रुपये और 52 सप्ताह का निचला स्तर 418.55 रुपये है।

सोर्स;-“नवभारतटाइम्स“

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *