• May 10, 2024 4:03 am

675 रुपये तक जा सकता है राकेश झुनझुनवाला का यह स्टाॅक! एक्सपर्ट ने कही ये बात 

28 जून 2022 |शेयर बाजार में इस समय अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है। जिसकी वजह से कई कंपनियों के शेयरों में गिरावट का दौर जारी है। उसी लिस्ट में स्टार हेल्थ के शेयर  भी शामिल हैं। सोमवार को राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala Portfolios) के इस स्टाॅक की कीमत NSE में घटकर 511 रुपये के लेवल पर आ गई है। अगर हम स्टार हेल्थ के आईपीओ से तुलना करें तो कंपनी के मौजूदा शेयर की कीमत 43% नीचे है। दिसंबर 2021 में इस कंपनी का आईपीओ आया था। तब इसका प्राइस बैंड 870 रुपये से 900 रुपये था। 

क्यों गिरावट का दौर लगातार जारी है? 

स्टाॅक मार्केट के एक्सपर्ट के अनुसार कोविड-19 महामारी की वजह से कंपनी घाटे में चली गई। इसके अलावा स्टाॅक की अधिक कीमत की वजह से कमजोर लिस्टिंग हुई थी। और बाद में बिकावली भी देखने को मिली है। ऐसे लाॅन्ग टर्म के लिए निवेश करने वाले लोगों के लिए यह एक अच्छा मौका है। एक्सपर्ट के अनुसार पोजीशनल निवेशकों को 455 से 475 रुपये के लेवल पर निवेश करन सही रहेगा। 

स्वास्तिक इंवेस्टमेंटमार्ट के रिसर्च एनालिस्ट पुनीत कहते हैं, ‘स्टार हेल्थ इंश्योरेंस सेक्टर में एक लिडिंग कंपनी है। रिटले सेगमेंट में कंपनी के पास मार्केट का 32% हिस्सेदारी है। वहीं, हेल्थ इंश्योरेंस बिजनेस में कंपनी के पास 14% हिस्सेदारी है। 

शेयर इंडिया में रिसर्च हेड रवि सिंह कहते हैं, ‘बाजार की कमजोर परिस्थितियों की वजह से स्टार हेल्थ स्टाॅक की कीमतों लगातार गिरावट का दौर देखने को मिला है। टेक्निकल सेटअप में कंपनी के शेयर का भाव और लुढ़कता हुआ दिखाई दे रहा है। 

GCL सिक्योरिटीज के रवि सिंघल कहते हैं, ‘हम देख पा रहे है  कि लिस्टिंग के बाद से ही लगातार इस स्टॉक की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। मौजूदा समय में भी यह कमजोर ही नजर आ रहा है। 455 रुपये से 475 रुपये के बीच इस स्टाॅक पर दांव लगाया जा सकता है। वहीं, लाॅन्ग टर्म टारगेट 675 रुपये प्रति शेयर का है।’

सोर्स;-“हिंदुस्तान”  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *