• April 26, 2024 10:10 pm

भारतीय तेल बाजार के बिजनेस में रूस का बड़ा उलटफेर,

5 अगस्त 2022 भारत (India) के तेल बाजार में रूस ने सऊदी और ओपेक देशों की बादशाहत को खत्म करते हुए नया इतिहास रच दिया है. दरअसल पिछले साल 2021 तक सऊदी अरब (Saudi Arab) भारत (India) का दूसरा सबसे बड़ा तेल निर्यातक (Oil Exporter) था जबकि रूस (Russia) इस मामले में नौवें पायदान पर था. लेकिन इस साल फरवरी महीने में यूक्रेन और रूस के बीच शुरू हुए युद्ध (Russia Ukrine War) की वजह से रूसी तेल (Russian Oil) पर लगे प्रतिबंधों के चलते भारतीय तेल बाजार (Indian Oil Market) की तस्वीर बदल गई है.

इंडियन मार्केट में बढ़ा कंपटीशन

भारतीय तेल बाजार में पिछले कुछ महीनों से बड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है. जहां रूस (Russia) ने सऊदी अरब और अन्य ओपेक (Opec) देशों से भी सस्ता तेल भारत को बेचा है. यानी साफ है कि रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से भारतीय तेल बाजार में रूस को विस्तार करने के नए मौके मिले, जिनका फायदा उठाने में उसने जरा भी देर नहीं लगाई. गौरतलब है कि भारत दुनिया के सबसे बड़े तेल आयातकों में से एक है ऐसे में रूसी तेल जो प्रतिबंधों के चलते यूरोप के देशों में बैन है वो बड़ी आसानी से भारतीय तेल बाजार में खप जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *