• April 30, 2024 12:30 am

आंध्र के शॉपिंग मॉल से साड़ियों की चोरी, डिप्टी सीएम की बेटी ने बड़ी चालाकी से पकड़वा दिया पूरा गैंग

ByADMIN

Jan 14, 2024 ##prompttimes

14जनवरी 2024

अमरावती: आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा जिले में कई जगहों पर साड़ी चुराने की घटनाएं सामने आ रही थीं। इसमें महिलाएं ग्रुप बनाकर बड़े-बड़े शॉपिंग मॉल में चोरियां कर रहीं थीं। वो महंगी-महंगी साड़ियों पर सेकड़ों में हाथ साफ कर देती थीं। हाल ही में विजयवाड़ा में चोरों के एक गैंग ने साड़ियों की चोरी की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की। तभी आंध्र के डिप्टी सीएम नारायण स्वामी की बेटी कृपालक्ष्मी ने उन्हें बड़ी चतुराई से सभी को पकड़ लिया। कृपालक्ष्मी ने सभी को पुलिस के हवाले कर दिया। दुकान मालिक ने कृपालक्ष्मी की जमकर तारीफ की।

पुलिस के मुताबिक, डिप्टी सीएम नारायणस्वामी की बेटी कृपालक्ष्मी विजयवाड़ा बंदर रोड पर गोली हैंडलूम में खरीदारी करने गई थीं। जब वह साड़ियां देख रही थी तो कुछ महिलाएं भी खरीदारी करने आ गईं। वो सेल्समैन को जल्दी-जल्दी महंगी साड़ियां दिखाने को कहकर उन पर हाथ साफ कर रही थीं। दुकान के कर्मचारियों की आंखों में धुल झोंककर महिलाएं एक-एक करके पांच साड़ियां चुराकर भीड़ से छिप गईं।

साड़ी चुराने वाली महिलाओं को पकड़ा

इस दौरान भले ही दुकान के कर्मचारियों को ध्यान नहीं आया, लेकिन डिप्टी सीएम नारायण स्वामी की बेटी कृपालक्ष्मी ने साड़ियों की चोरी देख ली। वह वहां खरीदारी कर रही थीं। वह तुरंत चोरों के गिरोह को रोकने के लिए तैयार हो गई। दुकान से साड़ी लेकर निकल रही महिलाओं को उन्होंने रोका तो सभी भाग गईं। लेकिन कृपालक्ष्मी ने एक स्त्री को पकड़ लिया।

 

दुकान मालिक भी हुआ अलर्ट

उधर, दुकान के मालिक को सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से साड़ियों की चोरी का पहले ही पता चल गया था और उसने कर्मचारियों को सतर्क कर दिया। जब वे बाहर निकले तो देखा कि डिप्टी सीएम की बेटी एक महिला को रोक रही हैं। महिला चोर को दुकान में ले जाया गया और पुलिस को सूचना दी गई।

 

कृपालक्ष्मी को धन्यवाद दिया

पुलिस ने साड़ी चोर को गिरफ्तार कर इस गिरोह का ब्योरा जुटाया है। इस जानकारी से पुलिस ने बाकी महिलाओं को भी पकड़ लिया। पांचों साड़ी चोरों को पकड़कर थाने ले जाया गया। दुकान मालिक ने महिला चोरों को चतुराई से रोकने और उन्हें चोट लगने से बचाने के लिए डिप्टी सीएम की बेटी कृपालक्ष्मी को धन्यवाद दिया।

सोर्स :- “नवभारतटाइम्स”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *