• April 30, 2024 2:05 am

गांव बीधल से कन्याकुमारी तक साइकिल यात्रा पर निकले सुनीत

ByPrompt Times

Jan 30, 2021
गांव बीधल से कन्याकुमारी तक साइकिल यात्रा पर निकले सुनीत

गोहाना : गांव बीधल के रहने वाले साफ्टवेयर इंजीनियर सुनीत उर्फ सन्नी गणतंत्र दिवस पर अपने गांव से कन्याकुमारी के लिए साइकिल यात्रा पर निकले हैं। वे सौ दिन में साइकिल पर करीब 35 सौ किलोमीटर का सफर तय करेंगे और लोगों को पर्यावरण संरक्षण व स्वास्थ्य का संदेश देंगे। ग्रामीणों ने हवन करके सुनीत को मंगलकामना के साथ साइकिल यात्रा के लिए रवाना किया।

सुनीत मलिक परिवार के साथ सोनीपत में ओमेक्स सिटी में रहते हैं और नोएडा में एक कंपनी में साफ्टवेयर इंजीनियर हैं। वे पर्यावरण मित्र मंडली के सदस्य हैं और कई बार साइकिल से ही नोएडा ड्यूटी के लिए जा चुके हैं। मलिक ने कंपनी से चार माह की छुट्टी ली है और गणतंत्र दिवस पर वे अपने गांव बीधल से साइकिल पर कन्याकुमारी के लिए रवाना हुए। मलिक साइकिल यात्रा से लोगों को पर्यावरण संरक्षण और स्वास्थ्य को लेकर संदेश देंगे। मलिक ने अपनी यात्रा शुरू करने से पहले कहा कि लोग 20 किलोमीटर तक साइकिल पर सफर करें। ड्यूटी पर भी साइकिल पर जाएं। इससे प्रदूषण कम फैलेगा और आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा।

गांव बीधल की पंचायत भी अपने गांव को हरित गांव बनाने की दिशा में बेहतर काम कर रही है। सुनीत गांव बीधल से कन्याकुमारी और वहां से बेंगलुरु तक साइकिल यात्रा करेंगे। वे साइकिल पर 100 दिन में करीब 35 सौ किलोमीटर का सफर तय करेंगे। ग्रामीणों ने हवन कर उनको रवाना किया। गांव के युवा साइकिलों पर उनके साथ गांव की सीमा तक गए। अध्यक्षता गांव के सरपंच विनोद कुमार ने की। इस मौके पर मास्टर राजेंद्र, सत्यनारायण, मास्टर जगबीर, मास्टर सुलतान, पर्यावरण मित्र देवेंद्र सुरा, रमेश आर्य, रामचंद्र, ईशु, अंकित मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *