• May 1, 2024 10:06 am

पंजाब को हरा-भरा बनाने के लिए साल 2023-24 के दौरान 1.26 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य: लाल चंद कटारूचक्क

13 मई 2023 !  मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार आने वाली पीढिय़ों के लिए साफ़-सुथरा पर्यावरण सृजन करने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। इस मकसद हेतु पंजाब को हरा-भरा करने के लिए वन एवं वन्य जीव संरक्षण विभाग द्वारा वर्ष 2023-24 के दौरान पूरे राज्य में अलग-अलग योजनाओं के अंतर्गत लगभग 1.26 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे।

यह जानकारी आज मोहाली के सैक्टर-68 स्थित वन कॉम्पलैक्स में वन एवं जंगली जीव संरक्षण मंत्री लाल चंद कटारूचक्क ने विभाग की एक समीक्षा बैठक के अवसर पर दी। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि राज्य के अलग-अलग हिस्सों से जंड के पौधों की काफ़ी माँग आ रही है, इसलिए इन पौधों को लगाने पर विशेष ज़ोर दिया जाएगा।

इस अवसर पर उन्होंने यह भी बताया कि पंजाब में विभाग की 212 नर्सरियाँ हैं। इन नर्सरियों में ज़्यादातर महिलाएँ काम करती हैं और यहाँ शौचालयों का प्रबंध नहीं है। महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस साल स्टेट अथॉरिटी कैम्पा स्कीम के अधीन 100 नर्सरियों में 100 शौचालय स्थापित किए जाएंगे, जिसके लिए 3 करोड़ रुपए का प्रस्ताव किया गया है। इस तरह पंजाब संगठित रूप में ऐसा कदम उठाने वाला देश का पहला राज्य है। यह काम दो पड़ावों में किया जाएगा। इसके अलावा बाकी रहती नर्सरियों में शौचालय बनाने के लिए अगले साल इंतज़ाम किया जाएगा। उन्होंने इस बात पर संतुष्टी प्रकट की कि कुछ जि़लों में यह काम युद्ध स्तर पर शुरू भी हो गया है। आगे जानकारी देते हुए मंत्री ने कहा कि पहले पौधों के लिए विभाग द्वारा पॉलीथीन बैग्ज़ खऱीदे जाते थे जबकि अब पॉलीथीन बैग्ज़ का उत्पादन विभाग द्वारा ख़ुद ही किया जाएगा। पॉलीथीन बैग्ज बनाने की फैक्ट्री वन अनुसंधान सर्किल, होशियारपुर के अधीन आती है, यह फैक्ट्री पिछले साल से ही चालू की गई है। इस फैक्ट्री में एक हफ्ते में 6 टन पॉलीथीन बैग्ज़ तैयार किए जाते हैं। इसके अलावा विभाग में माँग के अनुसार अलग-अलग आकार के पॉलीथीन बैग्ज़ तैयार करने की भी क्षमता है।

इसके अलावा विभाग द्वारा पर्यावरण से जुड़े प्रसिद्ध स्लोगनों के 250 से अधिक साईनबोर्ड तैयार कर सडक़ों के किनारे लगाए गए हैं। जिनके द्वारा लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा होगी।

इस अवसर पर वित्तीय आयुक्त विकास गर्ग, प्रमुख मुख्य वनपाल आर.के. मिश्रा और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

सोर्स :“खास खबर” 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *